मृतकों की पहचान पिंकी बघेल (28), बेटी रुचिका (4) और बेटा आनंद (8 माह) के रूप में हुई है।
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम जोराई में गुरुवार सुबह एक ही परिवार की महिला और उसके दो छोटे बच्चों के शव घर के सामने बने पुराने कुएं में पड़े मिले। मृतकों की पहचान पिंकी बघेल (28), बेटी रुचिका (4) और बेटा आनंद (8 माह) के रूप में हुई है।
.
गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों की नजर कुएं पर पड़ी तो तीनों शव पानी में तैरते मिले। लोगों ने तुरंत बैराड़ पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को बाहर निकलवाकर शिवपुरी जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पति था गोवर्धन परिक्रमा पर घटना के समय महिला का पति रामनिवास बघेल गांव में मौजूद नहीं था। उसने बताया कि वह अपने साले और साढ़ू के साथ गोवर्धन परिक्रमा करने गया था। रात को लौटने के बाद साले के घर रुक गया था। सुबह जब उसे यह सूचना मिली, तो वह तुरंत घर पहुंचा।
रामनिवास का कहना है कि उसका अपनी पत्नी से कोई विवाद नहीं था। घर का माहौल भी सामान्य था। वह खुद भी घटना से हैरान है और कहता है कि उसे समझ नहीं आ रहा कि यह कैसे और क्यों हुआ।
पुलिस ने दर्ज किया मर्ग, हर पहलू की जांच बैराड़ थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और आत्महत्या, हादसा या हत्या, तीनों पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस कुएं की स्थिति, शवों की स्थिति और परिजनों के बयानों के साथ-साथ मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए सभी संभावित एंगल से गहन जांच की जा रही है।