गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गुरुओं का पूजन कर लिया आशीर्वाद
गुरुवार को आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिलेभर में गुरु पूर्णिमा पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिरों, आश्रमों और शिक्षण संस्थानों में भक्ति और आस्था से ओतप्रोत धार्मिक आयोजन हुए। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरुओं का पूजन कर आशीर्वा
.
मधुवन आश्रम में संत मधुवनदास महाराज की समाधि पर वैदिक विधियों से पूजन और हवन किया गया। इसके बाद मधुवन सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
राम जानकी मंदिर में महंत रामभरोसे महाराज के शिष्यों ने गुरुपूजन किया। वहीं जाटखेड़ा स्थित हनुमान मंदिर में महंत लखन दास त्यागी के सान्निध्य में न्यास मंडल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
गायत्री शक्तिपीठ पर पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ, जिसमें दीक्षा, नामकरण, यज्ञोपवीत और पुंसवन जैसे वैदिक संस्कार विधिपूर्वक कराए गए। यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद पाया।
चंद्रपुरा ग्राम में राधावल्लभ संप्रदाय के अनुयायियों ने रात्रि जागरण से शुरू होकर दोपहर तक गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया। यहां श्री ललिता चरण जी गोस्वामी के चित्र पर चरण पूजन हुआ और राडेप एवं मालीपुरा की भजन मंडलियों ने मधुर गुरु भजनों की प्रस्तुति दी।