Last Updated:
Irfan pathan praised Coach Gautam Gambhir : पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर की खुलकर तारीफ की है. उन्होंने कहा वो आलोचना की चिंता किए बिना अपने खिलाड़ियों का भरपूर साथ देते हैं….और पढ़ें
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर की इरफान पठान ने की जमकर तारीफ
इंग्लैंड में भारतीय टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कांटे की टक्कर देने के बाद हार का सामना किया. इंग्लिश टीम ने 371 रन के बड़े स्कोर को हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल की. बर्मिंघम में शुभमन गिल ने 430 रन बना दिए और आकाशदीप ने 10 विकेट लेकर मैच में इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इस जीत के बाद सीरीज में बराबरी कर भारत तीसरे मैच में लॉर्ड्स में खेलने उतरा. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने पुराने साथी और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा वो उनके हर फैसले के साथ खड़े हैं.
इरफान पठान ने कहा, आप ये देखिए कि कोच के तौर पर गौतम गंभीर जिसके पीछे खड़े हैं वो खिलाड़ी अच्छा कर रहा है. खराब प्रदर्शन करने के बाद भी वो तमाम आलोचना को सहकर अपने खिलाड़ी को आगे बढ़ाते हैं. गौतम गंभीर एक ऐसे इंसान हैं जो सीने पर गोली खाने की हिम्मत रखता है. कोई भी कुछ कहते तो उसके सामने आकर ढाल की तरह पूरी टीम को बचाने के लिए खड़े नजर आते हैं.