सुनील गावस्कर की कितनी है नेटवर्थ? रिटायरमेंट के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई

सुनील गावस्कर की कितनी है नेटवर्थ? रिटायरमेंट के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई


Last Updated:

Sunil Gavaskar Net Worth: सुनील गावस्कर क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री में बिजी हैं. वह इंग्लिश कमेंट्री से लगभग करोड़ों की कमाई करते हैं. लिटिल मास्टर के नाम से विख्यात गावस्कर हर महीने विज्ञापनों से भी मो…और पढ़ें

सुनील गावस्कर की नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है.

हाइलाइट्स

  • सुनील गावस्कर की नेटवर्थ लगभग 250 करोड़ है
  • गावस्कर का गोवा में एक आलीशान महल है
  • लिटिल मास्टर क्रिकेट कमेंट्री से ताबड़तोड़ कमाई कर रहे हैं
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर 76 वर्ष के हो गए. क्रिकेट से संन्यास के बाद गावस्कर कमेंटेटर की दुनिया में छाए हुए हैं. फिटनेस में उनकी कोई सानी नहीं है. वह युवा की तरह ग्राउंड पर घूम घूम कर क्रिकेट की कमेंट्री करते हैं. इसके जरिए वो करोड़ों की कमाई करते हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार के आंकड़े को छूने वाले गावस्कर के पास इस समय करोड़ों के विज्ञापन हैं. उनके पास महंगी महंगी गाड़ियां हैं. गावस्कर का गोवा में एक आलीशान बांग्ला है जबकि दुबई में भी उनकी प्रॉपर्टी है. लिटिल मास्टर के नामस से मशहूर गावस्कर की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.उन्हें बीसीसीआई से भी हर महीने पेंशन मिलता है. इसके अलावा वह आईपीएल 2025 के बाद से क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में एक सीजन के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कमेंटेटर हैं.

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की नेटवर्थ लगभग 250 करोड़ है. उन्होंने ये संपत्ति कमेंट्री, विज्ञापनों और पेंशन से अर्जित की है. रिपोर्ट के मुताबिक गावस्कर आईसीसी और आईपीएल कमेंट्री से करीब 3036 करोड़ कमाते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन के बाद से वह एक कमेंट्री में एक सीजन से लगभग 4.17 करोड़ कमा रहे हैं. बीसीसीआई से जुड़े मैच कॉन्ट्रेक्ट से वह लगभग 6 करोड़ कमा रहे हैं. बीसीसीआई गावस्कर को पेंशन भी देती है. उन्होंने इसके तहत प्रति माह 70 हजार रुपये मिलते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड 75 या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले अपने खिलाड़ियों को हर महीने ये राशि देता है.

इस कंपनी के डायरेक्टर हैं गावस्कर
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गावस्कर कई बड़े ब्रैंड्स के विज्ञापन भी करते हैं. उन्होंने क्रिकेट बैट बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी बैट कंपनी SG के साथ भी करार किया हुआ है. इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने बाद गावस्कर कॉमेंट्री से जुड़ गए थे. इसके साथ उन्होंने बिजनेस में भी उन्होंने खुद को स्थापित किया. साल 1985 में गावस्कर ने सुमेध शाह के साथ मिलकर देश की पहली स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी बनाई. वर्तमान में गावस्कर इस कंपनी के डायरेक्टर हैं.

गोवा में स्थित हवेली की कीमत लगभग 20 करोड़ है
सुनील गावस्कर की गोवा में जो हवेली है उसकी कीमत लगभग 20 करोड़ है. दुबई के पॉश इलाके पाल्म जुमैराह में भी गावस्कर का घर है. उनके पास बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और 7 सीरीज की कारें हैं. गावस्कर की गैराज में डेढ़ करोड़ से अधिक की कीमत वाली एमजी हेक्टर प्लस और 1.2 करोड़ से अधिक की बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज कारें हैं. गावस्कर एक समाजसेवी भी हैं. उनकी संस्था जरूरतमंद लोगों की सेवा करती है. कोरोना काल के दौरान गावस्कर ने पीएम केयर फंड में 35 लाख रुपये दान किए थे जबकि सीएम रिलीफ फंड में उन्होंने 24 लाख दिए थे.

सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर
सुनील गावस्कर का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने भारत के लिए 125 टेस्ट मैच खेले और 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए. वे टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज थे. लगभग दो दशकों तक उन्होंने सर्वाधिक टेस्ट शतकों (34) का रिकॉर्ड अपने नाम रखा. गावस्कर वनडे के भी शानदार बल्लेबाज रहे. उन्होंने 108 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले और 3,092 रन बनाए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

सुनील गावस्कर की कितनी है नेटवर्थ? रिटायरमेंट के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई



Source link