स्‍कूल में पीरियड्स की जांच के लिए उतरवाए गए कपड़े: महराष्‍ट्र के स्‍कूल में 10वीं की बच्चियों से शर्मनाक हरकत, प्रिंसिपल समेत 8 पर केस

स्‍कूल में पीरियड्स की जांच के लिए उतरवाए गए कपड़े:  महराष्‍ट्र के स्‍कूल में 10वीं की बच्चियों से शर्मनाक हरकत, प्रिंसिपल समेत 8 पर केस


  • Hindi News
  • Career
  • Clothes Removed In School To Check For Periods In Thane Maharashtra

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाराष्‍ट्र पुलिस ने ठाणे के एक प्राइवेट स्‍कूल के प्रिंसिपल समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि स्‍कूल में कक्षा 5 से 10 तक की बच्चियों के कपड़े उतरवाकर चेकिंग की गई। 9 जुलाई को पेरेंट्स की शिकायत के बाद पुलिस ने स्‍कूल एडमिनिस्‍ट्रेशन के 8 लोगों को गिरफ्तार किया।

पीरियड्स की चेकिंग के लिए उतरवाए कपड़े

बच्चियों ने अपने पेरेंट्स को बताया कि स्‍कूल के टॉयलेट में खून के धब्‍बे मिले थे। जिसके बाद सभी लड़कियों को कन्‍वेंशन हॉल में बुलाया गया और प्रोजेक्‍टर पर इसकी तस्‍वीरें दिखाई गईं। इसके बाद लड़कियों से पूछा गया कि किस-किस को अभी पीरियड्स हो रहे हैं।

जिन लड़कियों ने ‘हां’ में जवाब द‍िया, उनकी उंगलियों के निशान लिए गए। वहीं, जिन लड़कियों ने ‘न’ में जवाब दिया, उन्‍हें बारी-बारी से टॉयलेट में ले जाकर एक एक के कपड़े उतरवाकर प्राइवेट पार्ट्स की जांच की गई।

पेरेंट्स की शिकायत पर दर्ज हुआ केस

जब बच्चियों ने ये बात घर जाकर पेरेंट्स को बताई तो पेरेंट्स स्‍कूल के बाहर जमा हो गए और पुलिस के पास जाकर शिकायत की।

पेरेंट्स ने स्‍कूल के बाहर जमा होकर प्रिंसिपल पर पुलिस एक्‍शन की मांग की।

पेरेंट्स ने स्‍कूल के बाहर जमा होकर प्रिंसिपल पर पुलिस एक्‍शन की मांग की।

अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने स्‍कूल प्रिंसिपल, 4 टीचर्स एक महिला अटेंडेंट और 2 ट्रस्‍टीज को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर भारतीय न्‍याय संहिता सेक्‍शन 74, 76 और पॉक्‍सो एक्‍ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

—————

ये खबरें भी पढ़ें…

कक्षा 6 के 47% बच्‍चों को नहीं आते पहाड़े: तीसरी के 45% को नहीं पता 100 तक की ग‍िनती; शिक्षा मंत्रालय की PARAKH रिपोर्ट जारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के एक सर्वे में पता चला है कि 2024 में देश में बेसिक एजुकेशन का स्‍तर कोरोना काल से पहले के स्‍तर से भी नीचे है। कक्षा 6 के केवल 53% बच्‍चों को ही 10 तक के पहाड़े आते हैं। वहीं, कक्षा 3 के केवल 55% बच्‍चे ही 1 से लेकर 100 तक की गिनती जानते हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link