1 आकाश दीप ने अंग्रेजों की हालत खराब कर दी, 2 ‘दीप’ बेंच पर बैठे हैं

1 आकाश दीप ने अंग्रेजों की हालत खराब कर दी, 2 ‘दीप’ बेंच पर बैठे हैं


Last Updated:

Gautam Gambhir playing xi selection: भारतीय क्रिकेट टीम के एक दीप यानी आकाश ने अंग्रेज बल्लेबाजों की दूसरे टेस्ट में हालत खस्ता कर दी. कोच गौतम गंभीर को दो दीप (कुलदीप और अर्शदीप) अभी बेंच पर बैठे अपनी बारी का …और पढ़ें

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर का अभी कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ उतारना बाकी है.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी करने में कामयाब हुई. टीम इंडिया को बर्मिंघम में जीत दिलाने में तेज गेंदबाज आकाश दीप की अहम भूमिका रही. उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट झटके और इंग्लैंड की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. एक दीप ने अंग्रेजों की हालत खराब कर दी और अभी कोच गौतम गंभीर के पास दो दीप बेंच पर बैठे हैं. स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह वो दो दीप हैं.

इंग्लैंड की टीम के खिलाफ भारत आज के मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को मौका देगा इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही है. हर कोई अपनी अपनी राय दे रहा है लेकिन आखिरी फैसला कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को करना है. पहले टेस्ट में हारने के बाद जसप्रीत बुमराह को बाहर बिठाकर आकशदीप को जगह दी गई थी और उन्होंने धमाका कर दिया. इस प्रदर्शन के बाद उनकी जगह पक्की हो चुकी है. ऐसे में बुमराह की वापसी करने पर प्रसिद्ध कृष्णा बाहर जाएंगे. एक दीप नाम वाले खिलाड़ी ने ऐसा कहर ढाया अभी तो बेंच पर दो और दीप बैठे हैं.

1 दीप कहर, 2 दीप बेंच पर बैठे

आकाशदीप ने अकेले ही इंग्लैंड की बर्मिंघम टेस्ट में लंका लगा दी. उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर मेजबान की हार की कहानी लिख दी. अभी गौतम गंभीर के पास दो और दीप हैं जिनको प्लेइंग इलेवन में जगह देने की मांग लगातार उठ रही है. स्पिनर कुलदीप यादव का रिकॉर्ड टेस्ट में अच्छा है लेकिन उनको मौके ज्यादा नहीं मिले हैं. इस चाइनामैन स्पिनर को अगर गंभीर ने मौका दिया तो वो अंग्रेजों को अपनी फिरकी पर नचाने का माद्दा रखता है. वनडे में दो हैट्रिक ले चुके इस गेंदबाज का जलवा सभी इंग्लैंड में भी देखना चाहते हैं.

एक तेज गेंदबाज जो इंग्लैंड में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है और परिस्थिति में खुद को साबित भी कर चुका है. स्विंग गेंदबाजी से कमाल करने वाले अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में केंट काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए जमकर विकेट चटकाए हैं. 2023-24 सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में 13 विकेट लिए. अगर उनको गंभीर प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे तो अपना स्विंग से अंग्रेजों के नचा सकते हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

1 आकाश दीप ने अंग्रेजों की हालत खराब कर दी, 2 ‘दीप’ बेंच पर बैठे हैं



Source link