अशोकनगर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां जानकी धाम, करीला में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक नई पहल की गई। यहां अब श्रद्धालुओं को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। ‘सीता रसोई’ नाम की इस योजना का शुभारंभ शनिवार को कलेक्टर आदित्य सिंह, जिला पंचायत अध्यक
.
शुभारंभ के मौके पर सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने खुद भी सीता रसोई में बैठकर भोजन किया। इस रसोई में श्रद्धालुओं को आलू की सूखी सब्जी, पूरी, हरी मिर्च, नमक और अचार के साथ भोजन परोसा जाएगा।
करीब एक महीने पहले जब कलेक्टर आदित्य सिंह पहली बार करीला मंदिर पहुंचे थे, तब उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां पर सीता रसोई शुरू करने का सुझाव दिया था। इसके बाद प्रशासन ने तेजी से तैयारी शुरू की और अब इसे विश्राम गृह के पास बनी कैंटीन से संचालित किया जाएगा।
महिला समूह को मिली जिम्मेदारी सीता रसोई का संचालन ‘कृष्णा सो सहायता समूह’ की 14 महिलाओं को सौंपा गया है। रसोई के लिए बर्तन, खाद्य सामग्री और अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। मंदिर में दान स्वरूप आने वाला अनाज भी इस रसोई के लिए उपयोग में लाया जाएगा।
इस योजना से श्रद्धालुओं को जहां कम दाम में शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा, वहीं स्थानीय महिलाओं को रोज़गार का अवसर भी मिलेगा।