बड़वानी | सर्व सेन समाज महिला सशक्तिकरण को लेकर 19 जुलाई को जिला स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर समाजजन जिले का भ्रमण कर यात्रा का उद्देश्य सम्मेलन की जानकारी दे रहे हैं। संगठन में एकता लाना और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए यह आयोज
.
बुधवार को यात्रा पाटी पहुंची। यहां समाज ने यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद बैठक हुई। इसमें महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सहभागिता पर चर्चा की गई। यात्रा में प्रदेश महिला महामंत्री सुनीता सेन, संरक्षक संतोष सेन, जिलाध्यक्ष संदीप सोनाने, जिला युवा अध्यक्ष मनीष सेन और मीडिया प्रभारी हिमांशु सेन शामिल हैं।