2025 में शुभमन गिल और हरमनप्रीत एक साथ बना रहे रिकॉर्ड

2025 में शुभमन गिल और हरमनप्रीत एक साथ बना रहे रिकॉर्ड


Last Updated:

लॉर्ड्स में इंग्लैंड बनाम भारत के तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सिर्फ़ इसी सीरीज़ में ही नहीं, बल्कि भारत लंबे समय से सभी फ़ॉर्मेट में टॉस हारता आ रहा है. दरअसल, भा…और पढ़ें

टॉस के मामले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हरमनप्रीत कौर एक पेज पर

लॉर्ड्स. मैच में किस टीम को जीत मिलेगी कौन सी टीम हारेगी, कौन सी टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ मैनटेस्टर जाएगी या सीरीज 1-1 की बराबरी पर रहेगी इसका फैसला तो अगले पांच दिन में होगा पर एक फैसला तो एक पल में हो गया कि साल 2025 में भारतीय क्रिकेट को टॉस के मामले में कोई पीछे नहीं छोड़ पाएगा. क्रिकेट में किस्मत का बड़ा रोल होता है और वो गेंद फेंके जाने से पहले दगा दे जाए तो फिर आप क्या कहेंगे.ऐसा नहीं है कि भारतीय कप्तान ही टॉस हार रहे है महिला टीम का रिकॉर्ड भी टॉस के मामले में बद से बदतर है.

लॉर्ड्स के मैदान पर भारत टीम के मैदान शुभमन गिल एक बार फिर टॉस हार गए. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ है. लॉर्ड्स में इंग्लैंड बनाम भारत के तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सिर्फ़ इसी सीरीज़ में ही नहीं, बल्कि भारत लंबे समय से सभी फ़ॉर्मेट में टॉस हारता आ रहा है. दरअसल, भारत की पुरुष और महिला टीम 2025 में पहले ही 17 टॉस हार चुकी हैं.

टॉस का बॉस बनने में फेल!

रोहित शर्मा हो, सूर्यकुमार यादव हो या शुभमन गिल सबके सात एक बात कॉमन है और वो है उनका टॉस के मामले में बेहद खराब रिकॉर्ड.  भारत की पुरुष टीम ने आखिरी बार जनवरी 2025 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी के मैच में टॉस जीता था. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम ने आखिरी बार मई 2025 में श्रीलंका की महिला टीम के खिलाफ टॉस जीता था. दोनों टीमों ने 2025 में अब तक खेले गए 19 मैचों में से सिर्फ़ दो बार ही टॉस जीता है। ख़ास तौर पर, भारत की पुरुष टीम 2025 में सभी फ़ॉर्मेट में लगातार 13 बार टॉस हार चुकी है. साफ है कप्तान बदलने से टॉस का कनेक्शन टीम के साथ नहीं बदल रहा है इसीलिए वो लगातार टॉस पर टॉस हार रहे है.

टॉस के बॉस बनने वाले कप्तान 

सभी फॉर्मेट में 100 मैच का मापदंड तय किया जाए तो टॉस जीतने के मामले में सबसे उपर नाम राहुल द्रविड़ का आता है. द्रविड़ ने बतौर कप्तान 104 मैचों में 61 मैच में टॉस जीता और 43 में वो टॉस हारे. अजहरुद्दीन ने 221 मैचों में भारत के लिए कप्तानी की 125 में टॉस जीता. धोनी ने 332 मैचों में कप्तानी की और 158 में टॉस जीता. विराट कोहली ने भी तीनों फॉर्मेट मिलाकर 200 मैच में कप्तानी का 85 में टॉस जीता. टेस्ट में कप्तानी की बात करें तो अजहरुद्दीन ने कुल 47 टेस्ट मैच में कप्तानी की , जिसमें 29 बार टॉस जीते – यह किसी भारतीय टेस्ट कप्तान का सर्वाधिक रिकॉर्ड है धोनी ने कुल 60 टेस्ट में कप्तानी की, तेरह बार के मुकाबले 26–27 बार टॉस जीतकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं विराट की कप्तानी में कुल 68 टेस्ट, जिसमें 31 बार टॉस जीते वहीं सुनील गावस्कर ने 47 मैचों में कप्तानी की, 22 बार टॉस जीते.  बतौर बल्लेबाज कमाल कर रहे शुभमन गिल को टॉस के मामले

homecricket

2025 में शुभमन गिल और हरमनप्रीत एक साथ बना रहे रिकॉर्ड



Source link