Last Updated:
Ground Report: जबलपुर की शक्ति भवन रोड पर हर शाम 6:30 से 8:30 बजे तक दो घंटे के लिए वाहन बंद कर दिए जाते हैं. यह फैसला फिटनेस प्रेमियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए लिया गया है.
हाइलाइट्स
- फिटनेस प्रेमियों के लिए स्वर्ग बनी ये सड़क
- स्थानीय नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों के सहयोग
- एक “ओपन एयर जिम” में तब्दील हो चुकी
लोकल 18 की टीम रियलिटी चेक करने जबलपुर के रामपुर स्थित शक्ति भवन रोड पर पहुंची. जहां साइन बोर्ड लगा हुआ था. इस बोर्ड में लिखा हुआ था शाम 6:30 बजे से लेकर रात 8:30 बजे तक यह रास्ता वाहनों के लिए बंद रहेगा. जैसे ही शाम के 6:30 बजे सुरक्षा कर्मियों ने बैरिकेटिंग करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते सड़कों में पैदल चलने वालों सहित नौजवान, महिलाओं और बुजुर्गों की एंट्री सड़क में शुरू हो गई.
जैसे ही हम आगे बड़े तब हमें फिटनेस के लिए झूले लगे हुए दिखाई दिए जिसमें नौजवान और बुजुर्ग एक्सरसाइज कर रहे थे. इवनिंग वॉकिंग कर रहे उज्जवल सेन ने बताया 2 महीने से लगातार वॉकिंग पर आ रहे हैं और रोड पर रनिंग कर रहे हैं… इतना ही नहीं पुशअप करने के साथ ही लेग भी मारते हैं. उन्होंने बताया रोड बंद करने से फायदा यह होता है, जब इयरबड्स लगाए हुए होते हैं तब भी खतरा नहीं होता, क्योंकि एक डर बना रहता है कि पीछे से कोई व्हीकल न आ जाए. जिससे काफी सहूलियत होती है.
1992 से कर रहे सैर
अमर सिंह ने बताया सन 1992 से इस सड़क में शेयर कर रहे हैं, जहां शाम साढ़े 6 बजे पहुंच जाते हैं और शहर के हो-हल्ला से दूर शांति भरे वातावरण में वॉकिंग करने के साथ ही एक्सरसाइज करते हैं. जो हेल्थ के लिए बेहतर होता है. उन्होंने बताया इस सड़क में इतना अच्छा लगता है, शायद ही किसी गार्डन में लगता हो. उन्होंने बताया कहने को तो इसमें एमपीईबी का हक है लेकिन यह सड़क शहर भर के नागरिकों के लिए है. जहां शहर भर के सैकड़ो राहगीर इस रूट में शाम होते ही सैर करने पहुंचते हैं.
करीब 1 KM लंबी सड़क
सुरक्षा निरीक्षक संजय सिंह ने बताया यह रोड शक्ति भवन, एमपीईबी की ओर आती है, जो जलपरी, IT पार्क होते हुए नागपुर रोड को जोड़ती हैं. इस रोड को 6:30 बजे से रात 8:30 बजे तक प्रतिदिन 2 घंटे के लिए बंद कर दिया जाता है. इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाता. रूट को डाइवर्ट कर दिया जाता है. उन्होंने बताया हमें इस रोड पर अपना हक जताना पड़ता है, लेकिन यह सड़क वर्षों से फिटनेस के लिए वरदान बन गई है. जहां प्रतिदिन शहरभर से 400 से 500 लोग हर वर्ग के सैर करने आते हैं. रनिंग करते हैं. जहां लोगों को नेचर के साथ जुड़ने का मौका मिलता है और लोग अमन, शांति, चैन के साथ टहलते हैं.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें