IND vs ENG: जो रूट ने जब भारत को थकाया, 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर छीनी जीत

IND vs ENG: जो रूट ने जब भारत को थकाया, 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर छीनी जीत


Last Updated:

Highest partnership for 10 wicket: जो रूट दुनिया के उन चुनिंदा बैटर्स में से एक हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों की मनचाहे अंदाज में पिटाई की है. एक बार तो रूट ने एंडरसन के साथ मिलकर ही ऐसी साझेदारी की कि भारत की…और पढ़ें

जो रूट और बेन स्टोक्स ब्रेक के दौरान.

Highest partnership for 10 wicket: भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हो और जो रूट मुश्किल पैदा ना करें यह कम ही होता है. इंग्लैंड के इस दिग्गज ने अपने 13 हजार से ज्यादा टेस्ट रन में सबसे अधिक भारत के ही खिलाफ बनाए हैं. जो रूट को भारत की गेंदबाज कितनी रास आती है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि अगर उनके साथ कोई स्पेशलिस्ट बैटर ना हो तो पुछल्लों के साथ ही रन कूटते रहते हैं. एक बार तो जो रूट ने 11वें नंबर के बैटर जेम्स एंडरसन के साथ 198 रन की साझेदारी कर डाली थी. यह तब 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड था जो आज भी कायम है.

जो रूट दुनिया के उन चुनिंदा बैटर्स में से एक हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों की मनचाहे अंदाज में पिटाई की है. मैदान भारत के हों या इंग्लैंड के हों, रूट जब क्रीज पर जमते हैं तो गेंदबाजों की शामत आ जाती है. वे भारत के खिलाफ 10 शतक लगा चुके हैं. इनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, जो उन्होंने चेन्नई में बनाया था. लॉर्ड्स, जहां मौजूदा सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है, वहां रूट भारत के खिलाफ 180 रन की पारी भी खेल चुके हैं.

शिखर धवन-रैना, क्रिस गेल का खेल देखने को हो जाएं तैयार, शुरू होने वाली है टी20 लीग

जो रूट की एक ऐसी ही ऐतिहासिक पारी रिकॉर्डबुक में दर्ज है जब उन्होंने जेम्स एंडरसन के साथ 198 रन जोड़े थे. रूट और एंडरसन ने 2014 में यह साझेदारी नॉटिंघम टेस्ट में की थी. भारत ने इस मैच में पहली पारी में 457 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के 9 विकेट 298 रन पर झटक लिए थे. जीत की उम्मीद जाग चुकी थी लेकिन जो रूट और जेम्स एंडरसन बीच राह में अड़ गए. इन दोनों ने तकरीबन 54 ओवर बैटिंग कर अपनी टीम को 496 रन तक पहुंचा दिया. आखिर में यह मैच बराबरी पर खत्म हुआ.

जो रूट और जेम्स एंडरसन की रिकॉर्ड साझेदारी 12 जुलाई 2014 को हुई थी. इस बात को अब 11 साल बीत चुके हैं. एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. अब तो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज ही उनके नाम (एंडरसन-तेंदुलकर) पर हो रही है. दूसरी ओर जो रूट मैदान पर पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं और ऐसा लगता है कि वे सचिन तेंदुलकर का सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड भी तोड़कर मानेंगे.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

जो रूट ने जब भारत को थकाया, 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर छीनी जीत



Source link