Last Updated:
Jabalpur Weather Update Today: महाकौशल क्षेत्र में हो रही भारी बारिश का असर जबलपुर में साफ नजर आ रहा है. खंडारी डैम ओवरफ्लो हो चुका है, जबकि बरगी डैम के 17 गेट खोल दिए गए हैं.
मध्यप्रदेश के महाकौशल क्षेत्र के मंडला, डिंडोरी में भारी बारिश का असर जबलपुर में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि बीते दिन बुधवार को एक सप्ताह से हो रही <strong> </strong>की अपेक्षा कम <strong> </strong>देखने को मिली.

जबलपुर जिले में हो रही के कारण खंडारी डैम भी ओवरफ्लो हो गया, जिसके चलते अब बड़ी संख्या में डैम के झरने को देखने टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. जिसका विहंगम नजारा अद्भुत दिखाई दे रहा है.

हालांकि मौसम विभाग ने आज जबलपुर में अति बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है. जबलपुर में अब तक बारिश का आंकड़ा 18.3 इंच के पार पहुंच गया है, जबकि 24 घंटे में जिले में आधा इंच से कम बारिश दर्ज की गई.

दूसरी तरफ निदान वॉटरफॉल जाने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं. जिसके कारण टूरिस्ट वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं.

फिलहाल जबलपुर की बरगी डैम से अभी भी 17 गेटों से पानी को छोड़ा जा रहा है. जहां नर्मदा के सारे घाटों में अलर्ट जारी है. होमगार्ड की टीम तैनात है.

लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा उफान पर है. जिसके चलते झांसी घाट का पुल डूब गया है. लिहाजा नरसिंहपुर और जबलपुर के बीच सड़क संपर्क टूट चुका है. पुल के ऊपर 5 फीट पानी बह रहा है, रेलिंग डूब चुकी है.

जबलपुर में अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले में 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण-पश्चिम हवा चल रही है.