Khandwa Weather: दिनभर छाए रहेंगे बादल, मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट… जानें कैसा रहेगा खंडवा का मौसम

Khandwa Weather: दिनभर छाए रहेंगे बादल, मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट… जानें कैसा रहेगा खंडवा का मौसम


Last Updated:

Khandwa Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि 10 जुलाई को जिले में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

हाइलाइट्स

  • तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
  • आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड में
  • बारिश के कारण कई फसलों को लाभ
Khandwa Weather News: मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. खंडवा में भी मानसून का असर पूरे जोरों पर है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानि 10 जुलाई को जिले में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह से ही घने बादल छाए रहेंगे और दोपहर तक तेज बारिश के साथ तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं.

9 और 8 जुलाई को खंडवा में हल्की-फुल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे वातावरण में उमस कम हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. दिनभर बादल छाए रहे और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. हालांकि, नमी और लगातार बदलते मौसम ने कई लोगों को सर्दी-जुकाम और वायरल संक्रमण की ओर भी ढकेला है.

11 जुलाई का पूर्वानुमान

– दिन की शुरुआत: सुबह से ही घने बादलों के साथ मौसम ठंडा रहेगा.
– दोपहर तक: गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है.
– हवा की गति: 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
– अधिकतम तापमान: 30 डिग्री सेल्सियस.
– न्यूनतम तापमान: 25 डिग्री सेल्सियस.

आने वाले दिनों का अनुमान

– 12 जुलाई: आंशिक धूप के बाद दोपहर से बारिश की संभावना. तापमान 31°C रहेगा.
– 13 जुलाई: बादल और हल्की से मध्यम बारिश, तापमान लगभग 30°C.
– 14-15 जुलाई: लगातार बारिश और ठंडी हवाएं चलेंगी. संभावित जलभराव की स्थिति बन सकती है.
– 16 जुलाई: भारी बारिश की चेतावनी, विशेषकर निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

क्या बरतें सावधानी?

– खुले में बिजली के तारों और पेड़ों से दूर रहें.
– नदियों, तालाबों और नालों के आसपास जाने से बचें.
– किसान अपने खेतों में बिजली उपकरणों और मशीनरी को सुरक्षित स्थान पर रखें.
– बारिश के दौरान वाहन धीमे चलाएं और फिसलन वाली जगहों से बचें.
– लगातार बदलते मौसम में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें.

किसानों के लिए अच्छी खबर

बारिश की इस सक्रियता ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. खरीफ सीजन की फसलें जैसे कि सोयाबीन, मूंग, उड़द और धान की बुवाई के लिए यह मौसम अनुकूल है. बारिश के पानी से खेतों की नमी बनी रहेगी और फसल को प्राकृतिक पोषण मिलेगा. कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों से अपील की है कि वे इस समय सही फसल चक्र और जैविक खाद का उपयोग करें ताकि उपज बेहतर हो सके.

homemadhya-pradesh

Khandwa News: दिनभर छाए रहेंगे बादल, मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट…



Source link