इस मौके पर जब local18 ने आकाश दीप के गांव बड्डी में मौजूद उनकी भाभी बेबी सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे परिवार को उन पर गर्व है. उन्होंने कहा, ‘पिछले मैच में आकाश ने जैसा प्रदर्शन किया, उससे हम सब बहुत खुश हैं. हमने उन्हें शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए हैं. हमें पूरा विश्वास है कि वो इस बार भी अच्छा खेलेंगे और टीम इंडिया को मजबूत बनाएंगे.’
भतीजी ने एक वायरल हो रहे वीडियो का जिक्र किया और बताया कि आकाशदीप के शानदार प्रदर्शन का असर इंग्लैंड में भी देखा गया. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में एक स्ट्रीट पर गाने वाले एक सिंगर ने चाचू के लिए एक गाना गाया था, जो काफी वायरल हुआ. अब तो इंग्लैंड के लोग भी उनके बॉलिंग के फैन हो गए हैं. ये सुनकर बहुत अच्छा लगा.’
मैच से जुड़ी बात करें तो इस बार टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे जबकि इंग्लैंड की टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स करेंगे. भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय है. उन्हें पिछले मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया गया था. अब वह पूरी तरह फिट हैं और तेज गेंदबाजों की मददगार मानी जाने वाली लॉर्ड्स की पिच पर खेलते नजर आएंगे.
तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
बुमराह के आने से प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं, नीतीश रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है, जिन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में दो विकेट लिए थे. इस बदलाव के साथ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह शामिल हो सकते हैं.
इस बार पूरे गांव और परिवार की नजरें आकाशदीप के प्रदर्शन पर हैं. सभी को उम्मीद है कि वो एक बार फिर देश का नाम रोशन करेंगे और भारत को सीरीज में बढ़त दिलाएंगे.