MBBS Admission 2025: बांग्लादेश क्यों है बेस्ट ऑप्शन?
विदेश में MBBS के लिए स्टूडेंट्स मध्य एशिया से लेकर यूरोप तक जाते हैं लेकिन बांग्लादेश खासा पॉपुलर है. हर साल हजारों युवा एमबीबीएस करने बांग्लादेश जाते हैं. इसकी सबसे बडी वजह है इसका भारत के बगल में होना है जिससे स्टूडेंटस को दूर देश जाने की टेंशन नहीं रहती है. यहां का एजुकेशन सिस्टम भारत जैसे ही है और 25% सीटें विदेशी स्टूडेंट्स खासकर भारतीयों के लिए रिजर्व हैं. नीट रिजल्ट आने के बाद जो स्टूडेंट्स विदेश का रास्ता देख रहे हैं उनके लिए बांग्लादेश एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.यहां की डिग्री NMC (नेशनल मेडिकल कमीशन)से मान्य है जिससे भारत में आसानी से प्रैक्टिस की जा सकती है.
MBBS in Bangladesh: बांग्लादेश से MBBS करने की शर्तें क्या हैं?
– 12वीं साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायोलॉजी)से पास होना चाहिए.
– नीट एग्जाम पास करना अनिवार्य है क्योंकि बिना इसके एडमिशन नहीं मिलेगा.
– एडमिशन के समय आपकी उम्र 17 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
– वैलिड पासपोर्ट होना जरूरी है.
– मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना पड़ेगा.
– पढ़ाई अंग्रेजी में होती है तो इस भाषा में कम्फर्ट होना चाहिए.
कोर्स 6 साल का है-5 साल पढ़ाई और 1 साल इंटर्नशिप.
MBBS Fees: कितना आता है खर्चा?
भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS की फीस 50 लाख से 1 करोड़ तक जाती है लेकिन बांग्लादेश से एमबीबीएस 25 लाख से 50 लाख रुपये के बीच पूरा किया जा सकता है.यानी सालाना 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है. जहां तक यहां रहने के खर्चे की बात है तो यह भी किफायती है-हर महीने 15,000 से 25,000 रुपये में खाना,रहना,ट्रांसपोर्ट और किताबें आदि का काम आसानी से हो जाएगा.
Top Medical College in Bangladesh: टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं?
– ढाका नेशनल मेडिकल कॉलेज
– बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज
– होली फैमिली रेड क्रिसेंट मेडिकल कॉलेज
– इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज
– तैरुन्नेसा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज
– कुमुदिनी महिला मेडिकल कॉलेज
– अनवर खान मॉडर्न मेडिकल कॉलेज
– पॉपुलर मेडिकल कॉलेज
– डेल्टा मेडिकल कॉलेज
– ग्रीन लाइफ मेडिकल कॉलेज
अगर इन कॉलेजों में आपका एडमिशन होता है तो ये कॉलेज NMC से मान्य हैं जिसकी वजह से आपको भारत में प्रैक्टिस के लिए परेशानी नहीं होगी.
और क्या-क्या फायदे?
बांग्लादेश की खासियत ये है कि यहां का मेडिकल सिलेबस भारत जैसा है तो पढ़ाई में दिक्कत नहीं होगी. हॉस्टल और खाने की सुविधा भी सस्ती और अच्छी मिलती है. ऊपर से बांग्लादेश का माहौल भारत से मिलता-जुलता है तो एडजस्ट करना आसान हो जाता है.हर साल 7,000 से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स यहां पढ़ने आते हैं जो इसकी क्वालिटी और सेफ्टी की गारंटी देता है.
How to Get Admission in MBBS: कैसे लें एडमिशन?
2. पसंद के कॉलेज के लिए अप्लाई करें.
3. जरूरी डॉक्यूमेंट्स (12वीं मार्कशीट, पासपोर्ट, मेडिकल सर्टिफिकेट) जमा करें.
4. वीजा के लिए अप्लाई करें-ये प्रोसेस 6-8 हफ्ते ले सकती है.
5. सितंबर-अक्टूबर में कोर्स शुरू होता है तो समय रहते तैयारी करें.
अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आपके लिए बांग्लादेश काफी अच्छा रहेगा.बस ये ध्यान रखें कि NMC अप्रूव्ड कॉलेज ही चुनें ताकि उस कॉलेज से ली गई डिग्री भारत में वैलिड रहे.