MP में पुल और सड़क निर्माण पर बड़ा बवाल! पीडब्ल्यूडी को 3 दिन में देनी होगी रिपोर्ट, राकेश सिंह का अल्टीमेटम!

MP में पुल और सड़क निर्माण पर बड़ा बवाल! पीडब्ल्यूडी को 3 दिन में देनी होगी रिपोर्ट, राकेश सिंह का अल्टीमेटम!


Last Updated:

MP Breaking News: मध्यप्रदेश में पुल और सड़कों की घटिया गुणवत्ता व निर्माण को लेकर विवाद बढ़ने के बाद पीडब्ल्यूडी एक्शन मोड पर है. लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने निर्देश दिए हैं और 3 दिन में सभी प्रमुख संरचना…और पढ़ें

मध्यप्रदेश की सड़कों पर क्यों आया एक्शन मोड?

हाइलाइट्स

  • 3 दिन में सभी प्रमुख संरचनाओं की रिपोर्ट मांगी
  • इंजीनियरों को सख्त निर्देश
  • MP में पुल और सड़क निर्माण पर बड़ा बवाल! पीडब्ल्यूडी को 3 दिन में देनी होगी रिपो
MP Breaking News: मध्यप्रदेश में पुल, पुलियों और सड़कों की गुणवत्ता, निर्माण एवं डिजाइन को लेकर लगातार उठते सवालों और विवादों के बीच अब पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है. हाल ही में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सड़कों की खराब बनावट और मोड़ों की खतरनाक स्थिति को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर आमजन तक ने सवाल उठाए, जिसके बाद यह मुद्दा सरकार तक पहुंचा.

राज्य के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं. इसके बाद विभाग ने तुरंत एक्शन मोड में आकर सभी आवश्यक जानकारियां एकत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग के प्रमुख अभियंता ने प्रदेशभर के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्रियों को इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं.

निर्देशों के अनुसार, प्रदेश में अब तक बने सभी ब्रिज, आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज), फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर की तकनीकी स्थिति, डिजाइन, निर्माण की गुणवत्ता और उनकी मौजूदा अवस्था की विस्तृत रिपोर्ट तीन दिन के भीतर मांगी गई है. विशेष रूप से यह जानकारी उन स्थानों के लिए आवश्यक मानी गई है, जहां तीव्र मोड़ (शार्प टर्न), कम टर्निंग रेडियस, या तेज गति वाले वाहनों के लिए खतरनाक संरचनाएं बनी हुई हैं.

प्रमुख अभियंता द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक मोड़ पर वाहनों की औसत गति, टर्निंग रेडियस की उपयुक्तता, पर्याप्त दृश्यता और सुरक्षा मानकों की अनुपालना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तथ्यात्मक जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाए. इसके अतिरिक्त पुलों और फ्लाईओवर के किनारों, सुरक्षा रेलिंग्स, जल निकासी व्यवस्था और लाइटिंग आदि के तकनीकी पहलुओं पर भी बारीकी से रिपोर्ट मांगी गई है.

यह कदम इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे हादसे सामने आए हैं, जिनमें सड़क डिजाइन या पुल निर्माण में लापरवाही संभावित कारण मानी गई है. विभाग अब भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए तैयारी कर रहा है.

अधिकारियों से यह रिपोर्ट एक निश्चित प्रारूप में त्वरित रूप से देने को कहा गया है ताकि राज्य सरकार उसे समीक्षा कर आगे की रणनीति बना सके.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

MP में पुल और सड़क निर्माण पर बड़ा बवाल! पीडब्ल्यूडी को देनी होगी रिपोर्ट



Source link