MP News: सब्जी की खेती शुरू कीजिए, सरकार देगी 48 हजार तक का अनुदान

MP News: सब्जी की खेती शुरू कीजिए, सरकार देगी 48 हजार तक का अनुदान


Last Updated:

Sagar News: किसान भाई के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्नत किस्म के टमाटर बैगन भिंडी शिमला मिर्च लौकी गिलकी हरी मिर्च जैसी फसलो की खेती करने सरकारी मदद प्राप्त कर सकते हैं. 

Sagar News : अब टेक्नोलॉजी ही नहीं कृषि के क्षेत्र में भी बड़े क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहे है जो न सिर्फ फसलों की अच्छी पैदावार दे रहे हैं बल्कि किसानों को सुखी और समृद्ध भी बना रहे हैं. वहीं फल मसाले और सब्जी की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने सरकार के द्वारा अलग-अलग तरह की योजनाएं लाई जा रही है, जो किसान सब्जी की खेती शुरू करना चाहते हैं उनके लिए उद्यानकी विभाग के द्वारा हाइब्रिड सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना शुरू की गई है. जिसमें किसान भाई आवेदन करके इसका लाभ उठा सकते हैं.

इस योजना के तहत किसान अपनी यूनिट की लागत का 40% अनुदान ले सकेंगे. इसमें एक किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर तक की यूनिट लगा सकता है जिसमें 48000 की सब्सिडी मिलेगी एक यूनिट में प्रति हेक्टेयर 60000 की लागत आती है. 2 हेक्टेयर में सब्जी की खेती शुरू करने पर 120000 की लागत आएगी, जिसका 40% अनुदान किसान के खाते में भेजा जाएगा. किसान भाई उन्नत किस्म के टमाटर बैगन भिंडी शिमला मिर्च लौकी गिलकी हरी मिर्च जैसी फसलो की खेती करने सरकारी मदद प्राप्त कर सकते हैं.

उद्यान की विभाग की डिप्टी डायरेक्टर पी एस बडोले बताते हैं कि इसमें आवेदन करने के लिए किसान mpfsts पोर्टल पर आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए किसान का आधार कार्ड, b1 b2 की नकल, बैंक पासबुक और एक पासपोर्ट साइज की फोटो लगेगी. अगर किसान एससी एसटी वर्ग की श्रेणी में आता है तो जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी, यह प्रकरण बनने के बाद स्वीकृति के लिए भोपाल भेजा जाएगा. जहां लॉटरी सिस्टम से चयन होगा जिसका मैसेज या जानकारी आपके मोबाइल पर दी जाएगी. इसमें किसान अगर नर्सरी से खुद पौधे खरीद है तो उसके लिए पुरी राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी वहीं अगर वह उद्यानकी विभाग से संबंधित एजेंसी से खरीदना चाहते हैं तो उससे भी ले सकते हैं.

homeagriculture

MP News: सब्जी की खेती शुरू कीजिए, सरकार देगी 48 हजार तक का अनुदान



Source link