वहीं बैतूल में भी नदी के तेज बहाव में सुव गाड़ी बह गई ग्रामीणों ने ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला. विदिशा में तेज बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के कटंगी में सबसे ज्यादा 212.9 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं कटंगी (बालाघाट) में 149.2 मिमी, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 136 मिमी, परसवाड़ा (बालाघाट) में 108.3 मिमी, गोडाडोंगरी (बैतूल) में 105 मिमी और बारासिवनी (बालाघाट) में 104.3 मिमी बारिश हुई.
साथ ही नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जैसे जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. सागर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, आगर, जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो श्योपुर में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर में 32.7 डिग्री, उज्जैन/खजुराहो (छतरपुर) में 32 डिग्री, गुना में 31.8 डिग्री और दतिया में 31.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 16.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं खरगोन में 18 डिग्री, खंडवा में 18.4 डिग्री, नरसिंहपुर में 19.2 डिग्री और बैतूल में 19.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 32.7 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा उज्जैन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री, भोपाल का 31 डिग्री, इंदौर का 29.9 डिग्री और जबलपुर का 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.