Panchayat 4: बारिश के चलते फुलेरा गांव की पंचायत का हाल बेहाल, जगह-जगह भर गया पानी, देखें तस्वीरें

Panchayat 4: बारिश के चलते फुलेरा गांव की पंचायत का हाल बेहाल, जगह-जगह भर गया पानी, देखें तस्वीरें


Last Updated:

Panchayat Season 4 Village Real Image: पंचायत वेब सीरीज का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले फुलेरा गांव की तस्वीर बन गई होगी. यहां का पंचायत ऑफिस तो आप सभी को याद ही होगा. सीरीज में यहां ना तो बारिश वाली कीचड़ होती है और ना ही जल भराव, लेकिन असल में यहां की स्थिति कुछ और ही बन गई है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप ट्रेंडिंग वेब सीरीज बन चुकी पंचायत के चौथे सीजन को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. दर्शक इस बार विनोद और माधव की एक्टिंग की भी खूब प्रशंसा कर रहे हैं. साथ ही सीरीज में गांव की भी खूबसूरती लोगों को पसंद आई है.

panchayat

सीरीज के अंदर यहां फुलेरा गांव में पंचायत ऑफिस के सामने ठीक-ठाक रोड नजर आती है. साथ ही पूर्वी फुलेरा और पश्चिमी फुलेरा में सड़क भी दिखाई गई है. मगर इससे इतर यहां वर्तमान समय की बात करें तो यहां स्थिति कुछ और ही बनी हुई है.

panchayat

दरअसल तेज बारिश का दौर सीहोर जिले के महोड़िया गांव सहित पूरे प्रदेश में जारी है. ऐसे में सीरीज में दिखाए गए पंचायत ऑफिस के सामने असल में भी जल भराव और कीचड़ देखा जा सकता है.

panchayat

साथ ही सीरीज में जिस रास्ते का इस्तेमाल कर गांव के अंदर आना-जाना होता है. उस रास्ते की वर्तमान समय में स्थिति इतनी खराब है कि यहां से गाड़ी छोड़िए पैदल चलना भी बेहद मुश्किल है.

panchayat

हालांकि गांव के अंदर सीसी रोड की सड़क बनी हुई है. मगर पंचायत ऑफिस और उसके आसपास तेज बारिश से जल भराव की स्थिति देखी जा सकती है. वहीं पानी की टंकी पर पहुंचना भी अब मुश्किल सा होने लगा है. यहां एक छोटे से नाले को पार कर जाना होता है.

panchayat

साथ ही टंकी के आसपास बारिश के कारण बड़ी-बड़ी झाड़ियां भी आयी हैं. दूसरी ओर पानी से टंकी की सीढ़ियों पर फिसलन हो गई है, जिससे टंकी पर चढ़ना भी मुश्किल हो गया है.

Panchayat

यहां जिस जगह पर प्रधान पति, सचिन जी, प्रहलाद चा और विकास रात को अपनी बैठकी जमाते हैं. वहां अभी चारों ओर झाड़ और कीचड़ हो रही है. हालांकि सीरीज में जिस हैंडपंप को दिखाया गया है, असल में वो यहां मौजूद ही नहीं है.

panchayat

बहरहाल पंचायत वेब सीरीज के चार सीजन में से तीन की शूटिंग ठंड के दिनों मैं हुई है, जबकि तीसरे सीजन की शूटिंग गर्मी के मौसम में हुई थी. ऐसे में अब तक बारिश वाला कोई सीन सीरीज में नहीं दिखाया गया है.

homemadhya-pradesh

Panchayat 4: बारिश के चलते फुलेरा गांव की पंचायत का हाल बेहाल, जगह-जगह भर गया पानी, देखें तस्वीरें



Source link