स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फैबियन रूईज ने छठे और 24वें मिनट में दो गोल किए।
पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) FIFA क्लब वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में PSG ने स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड को 4-0 से हराया।
इस मुकाबले में फैबियन रूईज ने छठे और 24वें मिनट में दो गोल किए, जबकि उस्मान डेम्बेले और गोंसालो रामोस ने भी 1-1 गोल किए। लुइस एनरिके की टीम ने पूरे मैच में एकतरफा दबदबा दिखाया और शुरुआत से ही आक्रामक खेल अपनाया।

उस्मान डेम्बेले ने 9वें मिनट में गोल कर PSG की बढ़त को दोगुना कर दिया।
फाइनल में PSG का सामना चेल्सी से अब PSG 13 जुलाई को फाइनल में इंग्लिश क्लब चेल्सी से भिड़ेगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में ब्राजीलियन क्लब फ्लुमिनेंस को 2-0 से हराया। यह मुकाबला न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। PSG इससे पहले लीग 1, कप डे फ्रांस और UEFA चैंपियंस लीग जीत चुकी है, और अब क्लब वर्ल्ड कप खिताब जीतकर सीजन को यादगार बनाने के इरादे से उतरेगी।
PSG ट्रेबल जीतने वाली पहली फ्रेंच टीम PSG ने इस सीजन चैंपियंस लीग खिताब के साथ ट्रेबल भी जीता था। टीम ने इस सीजन चैंपियंस लीग के अलावा लीग 1 और फ्रेंच कप जीता है। जो टीमें एक सीजन में अपनी लीग, कप और चैंपियंस लीग मिलाकर तीन मेजर ट्रॉफी जीतती हैं उससे ट्रेबल कहते हैं।
FIFA क्लब वर्ल्ड कप की शुरुआत 2000 में हुई FIFA क्लब वर्ल्ड कप एक इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट है, जिसे FIFA आयोजित करता है। इसमें दुनियाभर की बड़ी क्लब फुटबॉल टीमें हिस्सा लेती हैं। यह हर साल आयोजित होता है। इसका उद्देश्य यह तय करना होता है कि दुनिया की सबसे बेहतरीन क्लब टीम कौन सी है। FIFA क्लब वर्ल्ड कप की शुरुआत 2000 में हुई थी।
———————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IND vs ENG तीसरा टेस्ट आज से:लॉर्ड्स में 3 मैच जीता है भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट आज से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत का लॉर्ड्स स्टेडियम में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन टीम ने यहां इंग्लैंड के बाकी वेन्यू के मुकाबले सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। भारत ने यहां 19 टेस्ट खेले, 3 जीते और 12 गंवाए। इस दौरान 4 मुकाबले ड्रॉ भी रहे। पढ़ें पूरी खबर…