VIDEO: बगुंडी रा मावा… नितीश कुमार रेड्डी की गेंदबाजी से कप्तान इम्प्रेस

VIDEO: बगुंडी रा मावा… नितीश कुमार रेड्डी की गेंदबाजी से कप्तान इम्प्रेस


Last Updated:

Shubman Gill Communicating in Telugu With Nitish Kumar Reddy: ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन अपने पहले ओवर में ही तहलका मचा दिया. नितीश ने 4 गेंदों के भीतर इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स को पव…और पढ़ें

शुभमन गिल ने साथी गेंदबाज नितीश रेड्डी से तेलुगू में की बात.

हाइलाइट्स

  • नितीश रेड्डी ने 4 गेंद के भीतर 2 विकेट चटकाए
  • रेड्डी ने ओपनर बेन डकेट और क्राउली को भेजा पवेलियन
  • शुभमन गिल ने रेड्डी को 14वें ओवर में किया याद
नई दिल्ली. नितीश रेड्डी ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लॉर्ड्स में अपनी धारदार गेंदबाजी से हैरान कर दिया. जिस पिच पर जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे वहीं पर रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर सबकों हक्का बक्का कर दिया. नितीश ने इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स जैक क्राउली और बेन डकेट को सस्ते में पवेलियन भेजकर मेजबानों को झटके पर झटका दिया. ऑलराउंडर नितीश दूसरे टेस्ट मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने अपने गेंदबाज रेड्डी को तेलुगू में कुछ कहा,जिसके बारे में जानने को लेकर लोग उत्सुक हैं.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन 13 ओवर तक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप से बॉलिंग कराई. लेकिन इनमें से कोई भी विकेट नहीं ले सका. इसके बाद गिल ने 14वें ओवर में गेंदबाजी छोर पर नितीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को लगाया. नितीश ने ओवर की पहली गेंद पर बेन डकेट को चकमा दिया. रेड्डी की इस गेंद को देखकर गिल भी खुद को रोक नहीं पाए.भारतीय कप्तान ने जोश में आकर स्लिप से ही तेलूगु में रेड्डी को कहा कि बगुंडी रा मावा. जिसका हिंदी में अर्थ होता है शाबाश! भाई. गिल के इतना कहते ही रेड्डी ने भी लय पकड़ ली और इस ओवर में दो विकेट लेकर कप्तान के फैसले को सही साबित किया.



Source link