World Record: वनडे में इस टीम ने ठोके 500 रन… अंगारों पर चलकर बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

World Record: वनडे में इस टीम ने ठोके 500 रन… अंगारों पर चलकर बना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड


Unique Cricket Records: क्रिकेट अनिश्चितताओं और रोमांच का खेल है. क्रिकेट में कभी भी और किसी भी पल कुछ भी ऐसा हो सकता है, जो होश उड़ाकर रख देगा. वनडे क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए 500 रन के बारे में सोचना भी मुश्किल है और ज्यादातर लोगों को ये बात मजाक भी लगे, लेकिन इस 50 ओवर के फॉर्मेट में ये असंभव सा दिखने वाला रिकॉर्ड भी बन चुका है. एक टीम ने मैदान पर भीषण तबाही मचाई और वनडे क्रिकेट में पहली बार 500 रन ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये असंभव सा रिकॉर्ड

भारत की डोमेस्टिक टीम तमिलनाडु ने 21 नवंबर 2022 को वनडे फॉर्मेट की क्रिकेट (50 ओवर) में 506 रन ठोक डाले. तमिलनाडु की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 21 नवंबर 2022 को खेले गए एक मैच में 50 ओवर में 506 रन ठोक कर तहलका मचा दिया. तमिलनाडु की टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बोर्ड पर लगा दिए. इसी के साथ ही तमिलनाडु की टीम ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया.

‘वनडे’ क्रिकेट में पहली बार इस टीम ने ठोके 500 रन

तमिलनाडु की टीम ‘वनडे’ क्रिकेट यानी 50 ओवर्स की क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई. इस मामले में तमिलनाडु ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी पीछे छोड़ दिया. इंग्लैंड ने 17 जून 2022 को नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 ओवरों की क्रिकेट में 498 रन बोर्ड पर लगाए थे. तमिलनाडु की टीम ने इस तरह इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए ‘वनडे’ क्रिकेट (50 ओवर्स की क्रिकेट) में ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

इतिहास का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

तमिलनाडु के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 102 गेंदों में 154 रन बनाए. वहीं, नारायण जगदीशन ने 141 गेंदों में 277 रनों की पारी खेली. तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और नारायण जगदीशन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 416 रनों की साझेदारी की. तमिलनाडु के ओपनिंग बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 25 चौके और 15 छक्के जड़ दिए. नारायण जगदीशन ने ऐसी भीषण तबाही मचाई कि अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाज रहम की भीख मांगते हुए नजर आए.

50 ओवरो में सबसे बड़ा टीम स्कोर:

1. तमिलनाडु – 506/2

2. इंग्लैंड – 498/6

3. सरे – 496/4

4. इंग्लैंड – 481/4

5. भारत ए – 458/4



Source link