Last Updated:
Brian Lara advice Wiaan Mulder Should have gone for 400 : साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर को वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने उनके टेस्ट के वर्ल्ड रिकॉर्ड 400 रन नाबाद को तोड़ने की सलाह दी है. कहा अगर मौ…और पढ़ें
वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा से हुई बातचीज का किया खुलासा
हाइलाइट्स
- वियान मुल्डर ने किया लारा से बातचीत का खुलासा.
- मुल्डर को लारा ने बोला तोड़ देना मेरा रिकॉर्ड.
- रिकॉर्ड बनते ही तोड़ने के लिए हैं.
वियान मुल्डर ने केशव महाराज के चोटिल होने के बाद साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम की कमान संभाली और पहले ही मैच में ट्रिपल सेंचुरी ठोक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वह दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपनी पहली पारी में इतनी बड़ी पारी खेली. उनके पास टेस्ट क्रिकेट से सबसे बड़े निजी स्कोर 400 नॉट आउट तक पहुंच ने का मौका था लेकिन 367 रन के स्कोर पर उन्होंने साउथ अफ्रीका की पारी घोषित कर दी.
टेस्ट के पहले दिन 264 रन पर नाबाद रहते हुए मुल्डर ने कई विश्व रिकॉर्ड तोड़े. 53 चौकों से सजी उनकी मैराथन पारी, प्रोटियाज बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक टेस्ट स्कोर और पांचवां सबसे अधिक स्कोर था. दूसरे दिन लंच के बाद मुल्डर ब्रायन लारा के 400 नाबाद रन को पार करने से महज 34 रन दूर थे लेकिन ऐसा नहीं किया. उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया कि ऐसा ब्रायन लारा के सम्मान में किया था.
View this post on Instagram