अप्लाई करें या नहीं? भोपाल EOW का ये आदेश पढ़कर चक्कर में पड़े अफसर और कर्मचारी! खूब चर्चा में मामला

अप्लाई करें या नहीं? भोपाल EOW का ये आदेश पढ़कर चक्कर में पड़े अफसर और कर्मचारी! खूब चर्चा में मामला


Last Updated:

Bhopal EOW News: आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा भोपाल का आदेश खूब चर्चा में है. इसमें नियुक्ति की बात की गई, लेकिन कुछ शर्तें भी रख दी गईं. जानें मामला…

EOW भोपाल का आदेश.

हाइलाइट्स

  • भोपाल EOW ने नियुक्ति के लिए आदेश जारी किया
  • आवेदन वही करें जिनकी पदोन्नति की संभावना न हो
  • एक सप्ताह में योग्य अधिकारियों का बायोडाटा भेजें
Bhopal News: आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) को लंबे समय से जरूरी अफसर और कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यालय ने आदेश जारी कर इच्छुक अधिकारियों और कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एक आदेश जारी किया है, जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है.

मुख्यालय ने साफ किया कि निरीक्षक, कार्यवाहक निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और कार्यवाहक आरक्षक के रिक्त पदों को भरने के लिए सभी जिलों से योग्य आवेदकों की जरूरत है. विशेष रूप से उन अधिकारियों और कर्मचारियों की तलाश की जा रही है, जिनकी छवि पूरी तरह साफ-सुथरी हो, ताकि ईमानदारी और निष्पक्षता से आर्थिक अपराधों की जांच की जा सके.

ये शर्त सबसे जरूरी
अधिकारी वर्ग के लिए एक और अहम शर्त रखी गई है कि आवेदन वही अफसर-कर्मचारी करें, जिनकी अगले तीन वर्षों तक पदोन्नति की संभावना न हो. इससे EOW में नियुक्ति के बाद बार-बार बदलाव की जरूरत नहीं पड़ेगी और टीम का ढांचा स्थिर रहेगा.

एक सप्ताह में करें आवेदन
मुख्यालय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि एक सप्ताह के भीतर योग्य और इच्छुक अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम, उनका पूरा बायोडाटा अलग से भेजा जाए. बायोडाटा में सेवा संबंधी विवरण, उपलब्धियां और अब तक की नियुक्तियों की जानकारी शामिल होनी चाहिए.

बताया जा रहा है कि भोपाल EOW में लंबे समय से अफसरों और कर्मचारियों की कमी के चलते कई अहम मामलों की जांच की रफ्तार धीमी पड़ी है. मुख्यालय को उम्मीद है कि नए आदेश के बाद जल्दी ही रिक्त पदों को भरकर जांच प्रक्रिया को गति दी जा सकेगी और आर्थिक अपराधों की रोकथाम व जांच को और मजबूत बनाया जाएगा.

homemadhya-pradesh

अप्लाई करें या नहीं? भोपाल EOW का ये आदेश पढ़कर चक्कर में पड़े अफसर और कर्मचारी!



Source link