अशोकनगर के मुंगावली में चंदेरी रोड स्थित गार्डन के पास गुरुवार की रात एक मगरमच्छ दिखा। मगरमच्छ को देखते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर मगरमच्छ नाले के अंदर छिप गया।
.
स्थानीय निवासियों ने तुरंत नगर परिषद को सूचना दी। नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद वन विभाग की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने आधी रात तक नाले में खोजबीन की, लेकिन मगरमच्छ का पता नहीं चल सका। अगली सुबह शुक्रवार को भी वन विभाग की टीम ने लंबी छड़ों की मदद से दूर-दूर तक तलाश की, लेकिन मगरमच्छ नहीं मिला।
स्थानीय निवासियों में दहशत घटनास्थल रिहायशी इलाके में स्थित है। मगरमच्छ के अचानक गायब होने से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। लोग घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं। उनकी चिंता है कि कहीं मगरमच्छ नाले से निकलकर किसी के घर में न घुस जाए। इलाके में खेलने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी लोग चिंतित हैं।