घटना ब्यौहारी क्षेत्र में की है।
शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 13 साल के लड़के की मौत हो गई। टांघर गांव का रहने वाला मनीष सिंह गोड़ खेत में काम कर रहा था।
.
घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। मनीष का भाई दूसरे खेत में काम कर रहा था। तेज आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचा तो उसने मनीष को बेहोश अवस्था में पाया।
भाई ने तुरंत परिवार को सूचना दी। परिवार ने पुलिस को खबर की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्राथमिक जांच में पुलिस ने पुष्टि की कि मनीष की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है।