आगर मालवा में किसान के बाड़े में लगी आग: दो दिन पहले हुआ था चाकू से हमला, कहा- पेट्रोल की बोतल मिली, जानबूझकर लगाई गई आग की आशंका – Agar Malwa News

आगर मालवा में किसान के बाड़े में लगी आग:  दो दिन पहले हुआ था चाकू से हमला, कहा- पेट्रोल की बोतल मिली, जानबूझकर लगाई गई आग की आशंका – Agar Malwa News



किसान पर पहले हमला फिर बाड़े में आग की घटना के बाद थाने के बाहर खड़े लोग

आगर मालवा में गुरुवार रात 10.30 बजे, तोहिद के पिता तौफीक खान के घर से 200 मीटर दूर बने बाड़े में आग लग गई, जिसमें जानवरों का चारा और भूसा रखा गया था। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, बाड़े को आंशिक नुकसान हुआ है।

.

तौफीक खान ने पुलिस को बताया कि अगर समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो काफी नुकसान हो सकता था। मौके से पेट्रोल की भरी बोतल भी मिली है। फरियादी ने गांव के चंदर पिता देवा बागरी और बद्री पिता रूपा बागरी को घटनास्थल के पास भागते हुए देखा और उन पर आगजनी की आशंका जताई है।

दो दिन पहले हुई थी चाकूबाजी की घटना

मंगलवार को गांव में निर्माण स्थल पर ट्रैक्टर लगाने की बारी को लेकर चालक तोहिद और धर्मेंद्र पुरी गोस्वामी के बीच कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ा तो तोहिद ने धर्मेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया।

घायल धर्मेंद्र को जिला अस्पताल आगर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। वहीं पुलिस ने आरोपी तोहिद को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

पुलिस जांच जारी, मुस्लिम समाज ने जताई नाराजगी

आगजनी की घटना के बाद मुस्लिम समाज के लोग कोतवाली थाने पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि तौफीक खान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिन लोगों पर शंका जाहिर की गई है, उनसे पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।



Source link