इंडिया में तैयार की गई ये इलेक्ट्रिक एसयूवी अब विदेश में गाड़ेगी झंडे, फीचर लोडेड होगी कार

इंडिया में तैयार की गई ये इलेक्ट्रिक एसयूवी अब विदेश में गाड़ेगी झंडे, फीचर लोडेड होगी कार


Last Updated:

मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV eVitara को हमामात्सु स्टेशन पर शोकेस किया. इसे गुजरात प्लांट में बनाया जाएगा और ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाएगा. लॉन्च बाद में होगा.

हाइलाइट्स

  • मारुति सुजुकी ने eVitara इलेक्ट्रिक SUV शोकेस की.
  • सुजुकी eVitara को गुजरात प्लांट में बनाया जाएगा.
  • eVitara को ग्लोबल मार्केट में एक्सपोर्ट किया जाएगा.

नई दिल्ली. भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने का काम सौंपा गया है. हम बात कर रहे हैं eVitara इलेक्ट्रिक SUV की, जिसे मारुति सुजुकी के गुजरात प्लांट में बनाया जाएगा और इंडिया से इसे दुनिया भर के मार्केट्स में एक्सपोर्ट किया जाएगा. हालांकि eVitara की यूनिट्स भारत के चुनिंदा शोरूम में पहुंच रही हैं, लेकिन इसका लॉन्च बाद में होगा. अब, भारत में बनी मारुति सुजुकी eVitara को जापान के हमामात्सु स्टेशन के शिंकानसेन टिकट गेट पर शोकेस किया गया है. आइए, इसे करीब से देखें.





Source link