इंदौर में अब टूटी खिड़की, पुराना बिस्तर या ई-वेस्ट जैसा भारी और असामान्य कचरा भी एक क्लिक पर उठेगा। इंदौर नगर निगम ने एक नई ऑन-डिमांड सेवा शुरू की है- क्विक साफ। यह सुविधा खासतौर पर तब काम आएगी जब डोर-टू-डोर कचरा गाड़ी काम नहीं आएगी।
.
सिर्फ एक मोबाइल एप के ज़रिए इस सेवा को बुक कर सकते हैं और निगम की गाड़ी कचरा उठाकर ले जाएगी। गुरुवार को हुई एमआईसी की बैठक में ऑन डिमांड कचरा संग्रहण सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।