इंदौर में आज मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन मप्र सरकार कर रही है। इस आयोजन में सीएम मोहन यादव शामिल होंगे। सीएम यादव दोपहर लगभग 1.30 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। सीएम शाम 5 बजे तक इस कार्यक्रम में ही मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कॉन्क
.
यह आयोजन प्रदेश में शहरी विकास के ब्लूप्रिंट और भविष्य की योजनाओं पर केंद्रित रहेगा। इस उच्च स्तरीय आयोजन में देश के 1500 से अधिक निवेशकों, उद्योगपतियों, कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों की सहभागिता होगी। सीएम 5 सेक्टर में 12 हजार 360 करोड़ की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 1:30 बजे कॉन्क्लेव स्थल पर पहुंचकर 2 बजे तक एक्जीबिशन देखेंगे, इसके बाद विशिष्ट अतिथियों के साथ 2.40 बजे तक बैठक करेंगे। बैठक के बाद सीएम कुछ उद्योगपतियों से 3 बजे तक वन-टू-वन चर्चा करेंगे। सीएम यादव इसके बाद दोपहर 3 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव कॉन्क्लेव में MP लॉकर, ET अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन समिट 2025 ब्रोशर का विमोचन, एमओयू साइनिंग और “सौगात” का उद्घाटन एवं अनावरण करेंगे। वह निवेशकों को प्रशस्ति-पत्र भी भेंट करेंगे। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के शहरीकरण में निवेश अवसरों पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जायेगा।
चार तकनीकी सत्रों होंगे
कॉन्क्लेव में चार तकनीकी-सत्र आयोजित होंगे, जिनमें “शहरी उत्कृष्टता के लिए आधुनिक तकनीक, विकास के केंद्र के रूप में शहर, भविष्य के लिए सतत हरित शहरीकरण और भविष्य के शहरों की यातायात व्यववस्था” जैसे विषयों पर विशेषज्ञ सहभागिता करेंगे। इंदौर में आयोजित यह ग्रोथ कॉन्क्लेव न केवल प्रदेश की शहरी योजनाओं को रफ्तार देगा, बल्कि निवेशकों को एक मजबूत और विश्वसनीय मंच भी प्रदान करेगा।

शहरीकरण में निवेश के अवसर प्रदेश में मेट्रो, ई-बस, मल्टीमॉडल हब, अफोर्डेबल हाउसिंग, वॉटर फ्रंट डेवलपमेंट, सीवेज नेटवर्क, ई-गवर्नेंस, स्वच्छ ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, स्मार्ट रोड्स जैसे क्षेत्रों में निवेश की असीम संभावनाएं हैं। प्रदेश में अफोर्डेबल हाउसिंग में 8 लाख 32 हजार से अधिक किफायती आवास तैयार किए जा चुके हैं और 10 लाख से अधिक नए आवासों पर कार्य चल रहा है, जिनमें लगभग 50,000 करोड़ का निवेश संभावित है।
रियल एस्टेट की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन उपलब्ध हैं। पाइपलाइन वाटर सप्लाई कवरेज की सुविधा और शतप्रतिशत शहरी क्षेत्र सीवरेज सिस्टम उपलब्ध है। नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय निकायों में 23 सेवाएं ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराई गई हैं। नगरीय निकायों में सेंट्रलाइज पोर्टल के माध्यम से मंजूरी दी जा रही है।

कॉन्क्लेव में प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है।
इलेक्ट्रिक वाहनों को दिया जा रहा बढ़ावा
प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी 17 हजार 230 योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पर्यावरण के लिये 2 हजार 800 करोड़ और वॉटर फ्रंट से संबंधित डेव्हलपमेंट में 2 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में सुगम परिवहन व्यवस्था के विस्तार के लिये 21 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं संचालित हैं। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और पेट्रोलियम ईंधन के कार्बन फुट-फ्रंट रोकने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश के बड़े शहरों में 552 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी-2025 लागू की गई है।

कॉन्क्लेव चार सेक्टर मे हीट करेगा
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग आयुक्त संकेत भोंडवे ने दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए बताया कि कल इंदौर में ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कल का कॉन्क्लेव चार सेक्टर मे हीट करेगा। हम लोग अर्बन मोबिलिटी, ईवी बस ट्रांसपोर्ट, रोप-वे और मेट्रो इनके साथ ही हम अर्बन फॉरेस्टी इंटरवेन कर रहे है। वहीं रियल इस्टेट और इंफ्रा ग्रोथ को भी हम थर्ड सेक्टर बोलकर हम फोकस कर रहे है, इसमें बड़े पैमाने में बाहर से निवेशक आ रहे है। भोंडवे ने आगे बताया कि कल सीएम इस कॉन्क्लेव के माध्यम से 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात देंगे। इस उच्चस्तरीय आयोजन में देशभर के संबंधित सेक्टर्स के निवेशकों, उद्योगपतियों, कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कॉन्क्लेव में देशभर से 1500 से अधिक उद्द्योगपति, रियल एस्टेट, होटल इंडस्ट्री और टूरिज्म सेक्टर से जुड़े प्रतिनिधि, निवेशक आदि शामिल होंगे।