Last Updated:
Machar Bhagane Ka Gharelu Tarika : मानसून की दस्तक के साथ ही मच्छरों का आतंक बढ़ने लग जाता है. ऐसे में कुछ टिप्स की मदद से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं.
मच्छर भगाने के लिए आपको बस अपने घर में मौजूद कुछ तेलों और पानी का इस्तेमाल करना है और इससे आप आसानी से मच्छरों से छुटकारा पा लेंगे. मच्छरों को दूर भगाने में कुछ प्राकृतिक तेल बहुत प्रभावी होते हैं.

नीम का तेल सदियों से अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. इसमें एजैडिराक्टिन नाम का एक केमिकल कंपाउंड होता है, जो न सिर्फ मच्छरों को दूर भगाता है बल्कि उनके लार्वा को पनपने से रोकने में भी बेहद प्रभावी होता है.

नीलगिरी के तेल में सिट्रोनेला और यूकेलिप्टोल नामक कुछ खास तत्व होते है, जिनकी तेज गंध मच्छरों को पसंद नहीं आती है और वह इससे दूर भागते है. सिट्रोनेला एक प्राकृतिक मच्छर भगाने वाला तत्व है जो सिट्रोनेला घास से निकाला जाता है और यूकेलिप्टोल नीलगिरी के तेल में पाया जाने वाला एक कंपाउंड है.

लेमनग्रास तेल में भी सिट्रोनेला प्रचुर मात्रा में होता है, जो इसे एक बेहतरीन मच्छर भगाने वाला हथियार बनाता है. ताज़ा और साइट्रस जैसी गंध जब घर में फैल जाती है तो उसके प्रभाव से मच्छर भागने लगते है.

लैवेंडर का तेल वैसे तो अपनी बेहद सुहावनी सुगंध के लिए जाना जाता है. लेकिन इंसानों को अच्छी लगने वाली यह सुगंध मच्छरों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन जाती है. मच्छर इसकी गंध से दूर भागते है..

पुदीने का तेल भी मच्छरों के भगाने के लिए एक अच्छा विकल्प है. इसकी तीखी और ताजी गंध मच्छरों को दूर रखने में मददगार होती है. यह एक प्राकृतिक कीट विकर्षक के रूप में काम करता है.

स्प्रे बोतल में इन तेल और पानी का मिश्रण तैयार कर उसका प्रयोग किया जा सकता है. इसके लिए एक स्प्रे बोलत लें और उसमें पानी भर लें. इसके बाद इसमें ऊपर बताए गए किसी भी तेल की 10-15 बूंदें डाल दें, या फिर आप दो तीन तेलों का मिश्रण भी डाल सकते है. फिर बोतल को अच्छे से हिलाएं ताकि तेल और पानी आपस में मिल जाएं.

मिश्रण तैयार होने पर इसे घर के कोनों, पर्दों, दरवाजों और खिड़कियों के पास स्प्रे करें. इसके अलावा इसे फर्नीचर पर भी हल्के से स्प्रे कर सकते हैं. इस प्रक्रिया को आप दिन में 2-3 बार दोहरा सकते हैं, खासकर शाम के समय. इसकी खुशबू मच्छरों को दूर रखेगी.