उज्जैन के पास नागदा के बिड़ला ग्राम थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक महिला के साथ करीब ढाई लाख रुपए की सोने-चांदी की ज्वेलरी की लूट हो गई। इस घटना को तीन युवकों ने महिला के गले पर चाकू रखकर अंजाम दिया।
.
बिड़ला ग्राम थाना अंतर्गत जी ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाली रुखसार ने बताया कि वह बच्चों को छोड़ने मदरसे गई थीं। वापस आकर जब वह घर में बर्तन साफ कर रही थीं, तभी तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए और चाकू की नोक पर घर में रखी कैश, सोने की अंगूठी, चेन और शादी में आया सामान लूटकर ले गए। लूटे गए सामान की कुल कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।
तीनों बदमाशों के भाग जाने के बाद रुखसार ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन तब तक आरोपी लाखों रुपए की नकदी और जेवर लेकर फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलने के बाद बिड़ला ग्राम थाना प्रभारी, सीएसपी और मंडी थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
बिड़ला ग्राम थाना पुलिस ने जानकारी दी कि महिला ने तीन बदमाशों द्वारा लूट की घटना होना बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।