उमरिया में हाथियों का उत्पात जारी: घुनघुटी परिक्षेत्र में तीन कच्चे मकान तोड़े, फसलों को भी नुकसान – Umaria News

उमरिया में हाथियों का उत्पात जारी:  घुनघुटी परिक्षेत्र में तीन कच्चे मकान तोड़े, फसलों को भी नुकसान – Umaria News


उमरिया जिले के घुनघुटी परिक्षेत्र में चार जंगली हाथियों का उत्पात चौथे दिन भी जारी है। हाथियों ने शाहपुर क्षेत्र में भूरा कोल, शंकर कोल और गोमती के मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही फसलों और घरों की बाड़ी में लगे पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचा

.

मंगलवार से ये हाथी घुनघुटी परिक्षेत्र के जंगलों में घूम रहे हैं। वे जंगल से निकलकर गांवों की ओर आ जाते हैं। बारिश के कारण वन विभाग को हाथियों की निगरानी में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

वन विभाग, राजस्व और पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। वन विभाग ने दिन और रात के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं। ये टीमें हाथियों की गतिविधियों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में तैनात हैं। ग्रामीण रात में वन विभाग की टीम के साथ जाग कर हाथियों को खदेड़ने में सहयोग कर रहे हैं।

परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि हाथियों को गांवों की तरफ जाने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को भी हाथियों ने तीन मकानों को नुकसान पहुंचाया था। वर्तमान में हाथी शाहपुर, खोल खमरा, चाका, मालाचुआ, हथपुरा, पंडरी और कुशमाहा क्षेत्र में घूम रहे हैं।



Source link