Last Updated:
क्या बाबर आजम पाकिस्तान के नए विकेटकीपर हो सकते हैं. पाकिस्तानी खेल जगत में यह बहस कई दिनों से छिड़ी हुई है. बहस बढ़ती देख पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कोच माइक हेसन को जवाब के लिए सामने आना पड़ा है.
हारिस रऊफ के साथ विकेट का जश्न मनाते बाबर आजम.
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एक समय पाकिस्तानी टीम की जान हुआ करते थे. लेकिन अब समय बदल गया है. ये दोनों ही दिग्गज इसी महीने बांग्लादेश जाने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं. टीम में विकेटकीपर की भूमिका में मोहम्मद हारिस होंगे. यह टीम इसी महीने 3 टी20 मैच खेलेगी. खास बात यह कि टीम में जगह नहीं होने के बावजूद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान कराची के कैंप में हिस्सा ले रहे हैं. सलमान आगा पाकिस्तान टीम के नए कप्तान हैं.
माइक हेसन ने बाबर से जुड़े सवालों पर कहा, ‘सवाल है कि बाबर आजम को विकेटकीपिंग विकल्प के रूप में देखा जा रहा है या नहीं. मुझे नहीं पता कि यह खबर कहां से आई. मैंने ऐसी अफवाह सुनी है. बाबर इस समय ओपनिंग पोजीशन की रेस में हैं. जाहिर है कि हमारे पास फखर जमान और साइम अयूब इस समय ओपनिंग की भूमिका में हैं. इसलिए बाबर को इस पोजीशन के लिए चुनौती मिल रही है.’
बाबर आजम के टीम से बाहर होने के पीछे उनका धीमा स्ट्राइक रेट (129.22) भी है. आज की तारीख में 140 से कम स्ट्राइक रेट के बैटर्स को टी20 टीम में मुश्किल से ही जगह मिलती है.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें