क्रिकेट नहीं फुटबॉल थी पहली पसंद, मैनेजर से नंबर लेकर किया मैसेज, रचाई शादी

क्रिकेट नहीं फुटबॉल थी पहली पसंद, मैनेजर से नंबर लेकर किया मैसेज, रचाई शादी


Last Updated:

MS Dhoni Sakshi Singh Rawat Love Story: महेंद्र सिंह धोनी की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. कोलकाता में टीम इंडिया ताज बंगाल होटल में रूकी थी. वहीं साक्षी सिंह रावत इंटर्नशिप कर रही थीं. धोनी और साक्षी की …और पढ़ें

एमएस धोनी और साक्षी ने 2010 में शादी की थी.

हाइलाइट्स

  • धोनी टीम इंडिया के खिलाड़ियों संग कोलकाता में होटल में रूके थे.
  • माही ने अपने मैनेजर से साक्षी का नंबर लेकर मैसेज किया था.
  • धोनी और साक्षी ने साल 2010 में देहरादून में शादी कर ली थी.
नई दिल्ली. महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड क्रिकेट में खूब राज किया. धोनी की कप्तानी, विकेटकीपिंग और मैच खत्म करने कौशल उन्हें अन्य खिलाड़ियों से खास बनाती है. माही ने अपने 16 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में मैच फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है. कप्तानी में उनकी चालाकी की दुनिया कायल है. वहीं विकेट कीपिंग में विकेट के पीछे पलक झपकते गिल्लियां बिखेरकर बल्लेबाज को अचंभित करने में धोनी माहिर थे.धोनी टी20, वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. कैप्टन कूल ने अपने शानदार करियर में कई महारिकॉर्ड बनाए हैं जनिका टूटना लगभग असंभव है. धोनी की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. धोनी टीम इंडिया के साथ जिस होटल में ठहरे थे वहीं पर साक्षी सिंह रावत इंटर्नशिप कर रही थीं. साक्षी को देखने के बाद धोनी ने होटल के मैनेजर से उनका फोन नंबर लिया और फिर दोनों की लव स्टोरी शुरू हो गई.बाद में दोनों ने देहरादून में शादी कर ली.

बचपन में एमएस धोनी (MS Dhoni) और साक्षी सिंह रावत (Sakshi Singh Rawat) रांची में एक ही स्कूल में पढ़ते थे. दोनों के पिता एक साथ काम करते थे.ऐसे में दोनों की फैमिली में अच्छी बॉन्डिंग थी. हालांकि कुछ समय बाद साक्षी के पिता का देहरादून ट्रांसफर हो गया और उनकी फैमिली वहीं शिफ्ट हो गई. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. धोनी और साक्षी लंबे समय बाद एक बार फिर कोलकाता में मिले. साल 2007 में भारतीय टीम ताज बंगाल होटल में ठहरी हुई थी.साक्षी इसी होटल में इंटर्नशिप कर रही थीं. धोनी की इसी दौरान साक्षी से मुलाकात हुई.

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की कितनी है नेटवर्थ? रिटायरमेंट के बाद कहां कहां से कर रहे कमाई, रांची में है 43 एकड़ का फार्म हाउस

एमएस धोनी ने साक्षी से मुलाकात के बाद अपने मैनेजर से उनका नंबर मांगा. जब धोनी ने साक्षी को मैसेज किया तो साक्षी ने प्रैंक समझकर मैसेज को इग्नोर कर दिया था. साक्षी को यकीन ही नहीं हुआ कि खुद धोनी ने उन्हें मैसेज किया है. हालांकि सच पता चलने के बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई. दोनों ने लगभग दो-ढाई साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इतना लंबा समय बिताने के बाद भी धोनी ने अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक नहीं किया. यहां तक शादी के समय तक भी किसी को इसकी जानकारी नहीं थी. 4 जुलाई 2010 वो शुभ घड़ी थी जब आईपीएल खिताब जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने देहरादून में साक्षी रावत से शादी की.

साल 2015 में महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ. दोनों एक बेटी के माता पिता बने. धोनी की बेटी का नाम जीवा. जीवा के जन्म के समय धोनी ऑस्ट्रेलिया में थे. तब वो वर्ल्ड कप खेलने गए थे.धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची थी. भारतीय टीम को आईसीसी की तीन ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान धोनी ने 2007 टी20 विश्व कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. ऐसा करने वाले वो भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के इकलौते कप्तान हैं. धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

क्रिकेट नहीं फुटबॉल थी पहली पसंद, मैनेजर से नंबर लेकर किया मैसेज, रचाई शादी



Source link