टीकमगढ़ में सोशल मीडिया पर जाति विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है। अमर शहीद युवा संगठन के सदस्यों ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।
.
संगठन के जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह के अनुसार, लखन उर्फ मुक्के कुशवाहा ने अपनी फेसबुक पर विवादित पोस्ट की है। इस पोस्ट में क्षत्रिय, ब्राह्मण समाज और बजरंग दल के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है।
लखन कुशवाहा की शिकायत की
शिकायत में बताया गया कि लखन कुशवाहा और कुछ अन्य लोगों ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ठाकुर, ब्राह्मण समाज, बजरंग दल और करणी सेना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं। आवेदकों ने आरोप लगाया है कि इस तरह की पोस्ट से समाज में वैमनस्य पैदा हो रहा है।
एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
शिकायतकर्ताओं ने विवादित ऑडियो-वीडियो की कॉपियां भी अपने आवेदन के साथ दीं हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।