खिलचीपुर में युवक ने अपने ही खेत में लगाई फांसी: शौच के लिए घर से निकला; ग्रामीणों ने बबूल के पेड़ पर लटका देखा शव – rajgarh (MP) News

खिलचीपुर में युवक ने अपने ही खेत में लगाई फांसी:  शौच के लिए घर से निकला; ग्रामीणों ने बबूल के पेड़ पर लटका देखा शव – rajgarh (MP) News



मृतक राजेश तंवर (25) की फाइल फोटो।

खिलचीपुर के खाजली गांव में एक 25 साल के युवक ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार देर रात की है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव बबूल के पेड़ से लटका देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही भोजपुर थ

.

जानकारी के अनुसार मृतक राजेश तंवर ने गांव से आधे किलोमीटर दूर अपने ही खेत में फांसी लगाई है। परिजनों ने बताया कि राजेश गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 2 बजे घर से निकला था। उसने अपनी पत्नी से कहा कि वो शौच के लिए बाहर जा रहा है और इसके बाद लौटकर नहीं आया। सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो उन्होंने राजेश का शव पेड़ से लटका देखा।

दादा के साथ रहता था, 5 साल का बेटा भी है राजेश के दादा मांगीलाल तंवर ने बताया कि राजेश उनके साथ ही रहता था। उसके पिता बापूलाल की मौत करीब 15 साल पहले हो चुकी है। 6 साल पहले राजेश की शादी बेडिबेह गांव की जानी बाई से हुई थी। उसके परिवार में पत्नी और 5 साल का बेटा है। घटना के वक्त मांगीलाल किसी रिश्तेदार के घर गए हुए थे और घर पर राजेश, उसकी पत्नी और बेटा ही मौजूद थे।

पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।



Source link