नदी में बच्चों की तलाश करते ग्रामीण।
गुना जिले के कुंभराज के खेजरा रामा गांव में गुरुवार शाम दो नाबालिगाें की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान लल्लू बैरागी (पुत्र ईश्वर बैरागी) और कबीर मीना (पुत्र मनीष मीना) के रूप में हुई है।
.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम लगभग 6 बजे दोनों बच्चे गांव के पास स्थित नदी में नहाने गए थे। नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जब काफी समय तक बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।
ग्रामीणों ने मछली पकड़ने वाले जाल से दोनों को बाहर निकाला।
मछली पकड़ने वाले जाल से बाहर निकाला
नदी किनारे बच्चों के कपड़े मिलने के बाद ग्रामीणों ने खोजबीन तेज कर दी। मछली पकड़ने वाले जाल की मदद से रात करीब 9:30 बजे दोनों बच्चों के शव नदी से बाहर निकाले गए। ग्रामीण तुरंत दोनों को कुंभराज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों बच्चों की उम्र 6 से 8 वर्ष के बीच थी। शवों को पोस्टमॉर्टम रूम में रखा गया है और आज पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।