अलमारी में बैठे सांप को रेस्क्यू कर पकड़ा।
सागर के बहेरिया क्षेत्र में बड़े शंकरजी के पीछे स्थित एक मकान में गुरुवार को एक जहरीला सांप घुस गया। राजकुमार चौबे के मकान में अलमारी की दराज में छिपे सांप को बच्चों ने देखा और समय रहते स्नेक कैचर को सूचना दे दी।
.
घटना के समय घर में बच्चे अकेले थे और उनकी मां बाजार गई हुई थी। बच्चों ने जब अलमारी खोली तो दराज में सांप दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत अपनी मां को सूचित किया, जिन्होंने परिचितों के माध्यम से स्नेक कैचर अकील बाबा को बुलाया।
रेस्क्यू कर पकड़ा रसेल वाइपर।
अत्यंत जहरीला होता है रसेल वाइपर
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि पकड़ा गया सांप रसेल वाइपर प्रजाति का है, जो लगभग 4 फीट लंबा है। यह अत्यंत जहरीला होता है और इसके काटने से कुछ ही मिनटों में व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है।
उन्होंने बारिश के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि लोगों को घरों के आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए। अंधेरे में आवागमन के समय सावधानी बरतें और उजाले का उपयोग करें।