Last Updated:
Rishabh Pant Injury explainer : लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत पहले दिन चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग संभाली, सवाल यह है कि क्या उनको बल्लेबाजी करने का …और पढ़ें
ऋषभ पंत के चोटिल होकर मैदान से बाहर जाने पर ध्रुव जुरेल ने संभाली विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन लगी चोट
- चोटिल पंत की जगह ध्रुव जुरेल ने संभाली विकेटकीपिंग
- क्या ध्रुव जुरेल को मिलेगी बल्लेबाजी की इजाजत
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत को 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की एक वाइड गेंद को रोकने की कोशिश करते हुए बाएं हाथ की उंगली पर चोट लगी. वह दर्द में दिखे और मैदान पर फिजियो से कुछ मिनटों तक इलाज करवाया. उन्होंने थोड़ी देर के लिए खेल जारी रखा लेकिन दो ओवर बाद दर्द के कारण मैदान छोड़ दिया. उनके स्थान पर सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को जल्दी से तैयार होकर विकेट के पीछे आना पड़ा.
Update: #TeamIndia vice-captain Rishabh Pant got hit on his left index finger.He is receiving treatment at the moment and under the supervision of the medical team.
Dhruv Jurel is currently keeping wickets in Rishabh’s absence.