जबलपुर में महिला प्रोफेसर की खून से सनी लाश मिली: खून से लाल थी कमरे की फर्श; गले और हाथ पर मिले कट के निशान – Jabalpur News

जबलपुर में महिला प्रोफेसर की खून से सनी लाश मिली:  खून से लाल थी कमरे की फर्श; गले और हाथ पर मिले कट के निशान – Jabalpur News


वनस्पति शास्त्र की सीनियर प्रोफेसर था प्रज्ञा अग्रवाल।

जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 57 साल की प्रोफेसर की उनके घर पर खून से सनी संदिग्ध लाश मिली। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

.

अंबर बिहार में रहने वाली मृतका प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल जिले के होम साइंस कॉलेज में वनस्पति शास्त्र पढ़ाया करती थीं। हाल ही में उनका ट्रांसफर जबलपुर से दमोह हुआ था। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि प्रोफेसर घर पर अकेली रहती थीं। आसपास के कुछ लोग कभी-कभी उनसे मिलने आया करते थे। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतका के गले और हाथ में कटने के निशान हैं।

घर में खून से सनी हालत में मिली प्रोफेसर की लाश

मृतका प्रज्ञा अग्रवाल अविवाहित थीं और जबलपुर में अकेली रहती थीं। उनके छोटे भाई भोपाल में रहते हैं। रोज की तरह शुक्रवार दोपहर को गढ़ा क्षेत्र में रहने वाली उनकी मेड जब काम करने के लिए घर पहुंची और जैसे ही दरवाजा खोलकर अंदर गई, तो देखा कि दूसरे कमरे में प्रज्ञा मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। चारों तरफ खून फैला हुआ था। मेड ने तुरंत ही गढ़ा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस की पूछताछ में मेड ने बताया कि वह कई सालों से उनके घर पर काम कर रही है। प्रज्ञा ने उसे घर की एक चाबी भी दे रखी थी, जिससे वह दिन में दो से तीन बार आकर काम करती और चली जाती थी। मेड ने बताया कि आज दोपहर जब वह घर के अंदर गई, तो मैडम जमीन पर खून से लथपथ पड़ी हुई थीं।

पुलिस शव को पीएम के लिए ले जाते हुए।

गले और हाथ में चाकू से कटने के निशान मिले

होम साइंस कॉलेज में छात्राओं को पढ़ाने वाली प्रज्ञा अग्रवाल की हत्या की गई है या उन्होंने आत्महत्या की है, यह पुलिस के लिए अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। जिस स्थान पर उनका शव मिला, वहां पास में एक चाकू भी पड़ी थी।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि प्रज्ञा अग्रवाल होम साइंस कॉलेज में पढ़ाया करती थीं। कुछ दिनों पहले ही उनका ट्रांसफर दमोह हो गया था, इस कारण वे अभी कॉलेज नहीं जा रही थीं। मृतका के गले और हाथ में चाकू से कटने के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, इसलिए मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। उनके भाई, जो भोपाल में रहते हैं, उन्हें भी सूचना दे दी गई है। गढ़ा थाना पुलिस के साथ-साथ सीएसपी को भी मौके पर भेजा गया था।

पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा।

पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा।

पीएम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा

एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध है, जांच जारी है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजन की उपस्थिति में पीएम करवाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत की वजह क्या है।

आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रोफेसर के घर पर काम करने वाली मेड के भी बयान दर्ज किए गए हैं। जांच में यह भी देखा जाएगा कि पड़ोस में रहने वाले किन लोगों से उनकी बात होती थी और किनका उनके घर पर आना-जाना था।



Source link