जिसे लोग मार देते हैं, उसे बचाता है ये इंसान! 5000 ज़हरीले जीवों से कर चुका दोस्ती!

जिसे लोग मार देते हैं, उसे बचाता है ये इंसान! 5000 ज़हरीले जीवों से कर चुका दोस्ती!


Last Updated:

Snake Catcher of Khargone: खरगोन के महादेव पटेल अब तक 5000 से ज्यादा सांप और कई जंगली जानवरों का रेस्क्यू कर चुके हैं. वे अपने खर्च पर इंसानों और वन्यजीवों दोनों की जान बचाते हैं, जानिए कैसे.

हाइलाइट्स

  • महादेव पटेल ने 5000 से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू किया.
  • महादेव ने तेंदुआ, मगरमच्छ, अजगर का भी रेस्क्यू किया.
  • महादेव बिना फीस के वन्यजीवों को बचाते हैं.

दीपक पांडेय/खरगोन. खरगोन ज़िले के मंडलेश्वर कस्बे से निकलकर एक ऐसा नाम सामने आया है, जो सांपों से डरता नहीं, बल्कि उन्हें बचाता है. महादेव पटेल, जो पेशे से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं, लेकिन असली पहचान उन्होंने बनाई जंगल के रक्षक और स्नेक कैचर के रूप में.

अब तक वे 5000 से ज़्यादा सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके हैं. ज़हरीले कोबरा से लेकर दुर्लभ प्रजातियों तक, महादेव का काम केवल पकड़ना नहीं, बल्कि बिना नुकसान पहुँचाए उन्हें उनके घर जंगल में वापस छोड़ना है.

सांप ही नहीं, तेंदुआ-मगरमच्छ भी रेस्क्यू कर चुके हैं महादेव

महादेव सिर्फ सांपों तक सीमित नहीं हैं. अब तक वे:

5 तेंदुए,

3 मगरमच्छ,

12 अजगर,

6 सियार,

और 18 से ज़्यादा जंगली सुअर का रेस्क्यू कर चुके हैं.

और सबसे बड़ी बात ये सब बिना किसी फीस के, खुद के खर्च पर.

एक घटना ने बदल दी ज़िंदगी

महादेव बताते हैं कि एक बार एक सपेरे को सांप पकड़ते देखा, उसने उसके दांत तोड़ दिए. वहीं से मन में ठान लिया अब कोई जीव मेरे सामने दर्द नहीं सहेगा.

एक कॉल और संकट में भी बनते हैं रक्षक

उनका मोबाइल नंबर 7999266966 आज पूरे इलाके में ‘सांप का संकटमोचक’ के रूप में जाना जाता है. 30 किमी के दायरे में कहीं भी अगर सांप दिख जाए, तो लोग दिन-रात उन्हें फोन करते हैं. और महादेव बिना देर किए मौके पर पहुँचते हैं.

सांपों से डर नहीं, समझदारी से काम लो

महादेव ने “ईको वेलफेयर सोसाइटी” नाम की संस्था बनाई है. वे स्कूल-कॉलेज में बच्चों को ट्रेनिंग, सांपों की पहचान, जहरीले-अजहरीले में फर्क, और सांप के काटने पर क्या करें, ये सब सिखाते हैं.

homemadhya-pradesh

जिसे लोग मार देते हैं, उसे बचाता है ये इंसान! 5000 ज़हरीले जीव हैं इसके दोस्त!



Source link