जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: झारखंड SSC में 3,181 भर्ती; इंडियन कोस्ट गार्ड में 170 वैकेंसी; केरल के स्कूलों ने U-आकार सिटिंग अरेंजमेंट शुरू किए

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  झारखंड SSC में 3,181 भर्ती; इंडियन कोस्ट गार्ड में 170 वैकेंसी; केरल के स्कूलों ने U-आकार सिटिंग अरेंजमेंट शुरू किए


  • Hindi News
  • Career
  • 3,181 Recruitments In Jharkhand SSC; 170 Vacancies In Indian Coast Guard; Kerala Schools Launch ‘No More Backbenchers’ Initiative

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 3,181 पदों पर भर्ती की और इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के 1701 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात ‘IICA नॉर्थ-ईस्ट कॉन्क्लेव 2025’ की और टॉप स्टोरी में जानकारी केरल के स्कूलों ने बैक बेंचर्स कॉन्सेप्ट को खत्म करने के लिए शुरू किए गए सिटिंग अरेंजमेंट की।

करेंट अफेयर्स

1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘नॉर्थ-ईस्ट कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन किया

11 जुलाई को केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘IICA नॉर्थ-ईस्ट कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन किया।

‘IICA नॉर्थ-ईस्ट कॉन्क्लेव 2025’ का दो दिवसीय आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी IIM शिलांग में हो रहा है।

‘IICA नॉर्थ-ईस्ट कॉन्क्लेव 2025’ का दो दिवसीय आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी IIM शिलांग में हो रहा है।

  • ‘IICA नॉर्थ-ईस्ट कॉन्क्लेव 2025’ की थीम है ‘From Ideation to Incorporation’।
  • इसका उद्देश्य नॉर्थ-ईस्ट रीजन में स्टार्टअप और आंत्रप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।
  • इस दौरान सीतारमण ने शिलांग में IICA नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्रीय कैंपस की आधारशिला रखी।
  • कॉन्क्लेव में 39 स्टार्टअप्स, FPOs, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स और इनक्यूबेटर्स की प्रदर्शनी लगाई गई है।

2. आयरलैंड के कर्टिस कैंफर लगातार पांच विकेट लेने वाले पहले मेल क्रिकेटर​​​​

10 जुलाई को आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर, प्रोफेशनल क्रिकेट में पांच गेंदों में पांच विकेट लेने वाले पहले मेल क्रिकेटर बने।

कर्टिस कैंफर आयरलैंड के लिए 7 टेस्ट, 43 वनडे और 61 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

कर्टिस कैंफर आयरलैंड के लिए 7 टेस्ट, 43 वनडे और 61 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

  • ये उपलब्धि उन्होंने इंटर-प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी में हासिल की।
  • वे डबलिन में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ मुंस्टर रेड्स की ओर से मैच खेल रहे थे।
  • इसके चलते मुंस्टर ने 100 रनों से मैच जीत लिया।
  • जिम्बाब्वे की फीमेल ऑलराउंडर केलिस नधलोवु ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली प्लेयर हैं।
  • केलिस ने 2024 में ईगल्स विमेन के खिलाफ घरेलू अंडर-19 टी20 मैच के दौरान लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लिए थे।

टॉप जॉब्स

1. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 3,181 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 3,181 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • रेग्युलर वैकेंसी : 3020
  • बैकलॉग वैकेंसी : 161

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • 10वीं पास
  • महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की 18 महीने की ट्रेनिंग पूरी की हो
  • झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

फीस :

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए
  • एससी, एसटी : 50 रुपए

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 40 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन एग्जाम के बेसिस पर

सैलरी :

  • 5,200-20,200 रुपए प्रतिमाह

2. इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के 170 पदों पर भर्ती

इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के 170 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

असिस्टेंट कमांडेंट जनरल ड्यूटी (GD) :

टेक्निकल ब्रांच (इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स) :

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री।
  • 12वीं में मैथ्स और फिजिक्स की पढ़ाई की हो।
  • संबंधित विषय में बीई/बी.टेक की डिग्री।
  • 12वीं में मैथ्स व फिजिक्स की पढ़ाई की हो।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 25 साल

सैलरी :

  • असिस्टेंट कमांडेंट : 56,100 रुपए प्रतिमाह
  • डिप्टी कमांडेंट : 67,700 रुपए प्रतिमाह
  • कमांडेंट (JG):78,800 रुपए प्रतिमाह
  • कमांडेंट : 1,23,100 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. केरल के स्कूलों ने U-आकार सिटिंग अरेंजमेंट शुरू किए

केरल के स्कूलों ने बैकबेंचर्स के कॉन्सेप्ट को खत्म करने के लिए एक नई बैठने की व्यवस्था शुरू की है। इसमें पारंपरिक सीधी पंक्तियों के बजाय, कक्षाओं में अब U-आकार या अर्धवृत्ताकार बैठने की व्यवस्था अपनाई जा रही है।

कोल्लम के वालकोम के RVV HSS में एक प्राइमरी लेवल की क्लास।

कोल्लम के वालकोम के RVV HSS में एक प्राइमरी लेवल की क्लास।

इससे कोई भी स्टूडेंट ‘पीछे’ नहीं बैठता और सभी टीचर से समान दूरी पर रहते हैं। इसका उद्देश्य कक्षा में सभी छात्रों के बीच समानता, सहभागिता और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। ये मॉडल विनेश विश्वनाथ के निर्देशन में बनी पहली फिल्म स्थानार्थी श्रीकुट्टन (Sthanarthi Sreekuttan)’ से प्रेरित है, जिसके क्लाइमेक्स में ऐसी ही सिटिंग अरेंजमेंट को दिखाया गया है।

2. अब 26 जुलाई को होगी यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के कंपार्टमेंट यानी इम्प्रूवमेंट एग्जाम 2025 की डेट्स में बदलाव किया है। पहले UPMSP की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम का आयोजन 19 जुलाई को करवाया जाना था, जिसे अब 26 जुलाई को करवाया जाएगा।

दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा एक ही दिन होगी। 10वीं की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।

बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम डेट्स में बदलाव की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर साझा की गई है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

—————————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link