डिंडौरी में नाले में बाढ़ से 57 स्टूडेंट्स फंसे: घर नहीं जा पाए, प्रशासन ने स्कूल भवन में रुकवाया; भोजन की व्यवस्था की – Dindori News

डिंडौरी में नाले में बाढ़ से 57 स्टूडेंट्स फंसे:  घर नहीं जा पाए, प्रशासन ने स्कूल भवन में रुकवाया; भोजन की व्यवस्था की – Dindori News


डिंडौरी में लगातार हो रही बारिश से शहपुरा जनपद पंचायत क्षेत्र में साकुल नाले में बाढ़ आने से 57 स्कूली बच्चे अपने घर नहीं जा पाए। प्रशासन ने बच्चों को स्कूल में ही रुकने की व्यवस्था की है।

.

रायपुरा हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य सुमन पांडेय के अनुसार, ये बच्चे रोज नाला पार करके स्कूल आते हैं। जब बच्चे पैदल घर लौट रहे थे, तब नाले में पानी का स्तर बढ़ने की सूचना मिली।

मिडिल स्कूल में बच्चों को रोका गया है

पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। बच्चों को मिडिल स्कूल में ठहराया गया है। उनके भोजन की व्यवस्था की गई है और वाहन की भी व्यवस्था की गई है। जैसे ही नाले का जल स्तर कम होगा, बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा।

साकुल नाले में बाढ़ आ गई है। इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है।

24 घंटों में क्षेत्र में 4 इंच बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में क्षेत्र में कुल 4 इंच बारिश दर्ज की गई है। डिंडौरी में डेढ़ इंच, बजाग में एक इंच, समनापुर, मेहदवानी और शाहपुरा में आधा-आधा इंच बारिश हुई है।

अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा। आगामी दो दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

रायपुरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे अपने घर नहीं जा पाए हैं।

रायपुरा हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे अपने घर नहीं जा पाए हैं।



Source link