तालाब में पलटा ट्रैक्टर, ड्राइवर की मौत: खेत से घर लौट रहा था किसान; उंचेहरा के सेमरी गांव में हादसा – Satna News

तालाब में पलटा ट्रैक्टर, ड्राइवर की मौत:  खेत से घर लौट रहा था किसान; उंचेहरा के सेमरी गांव में हादसा – Satna News



मृतक दिलीप सिंह(24) की फाइल फोटो।

सतना के उंचेहरा तहसील के सेमरी गांव में गुरुवार शाम एक ट्रैक्टर तालाब में पलट गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिलीप सिंह (24) पिता ठाकुरदीन सिंह के रूप में हुई है।

.

दिलीप खेत में काम करने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान उसका ट्रैक्टर बेकाबू होकर तालाब में जा गिरा। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने चालक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन दिलीप ट्रैक्टर के नीचे दब गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

हादसे के कारणों की जांच शुरू सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्रवाई की गई। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।



Source link