दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिया से गिरी कार: गुजरात नंबर की गाड़ी में सवार दो की मौत, दो घायल; मंदसौर के सीतामऊ में हुआ हादसा – Mandsaur News

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिया से गिरी कार:  गुजरात नंबर की गाड़ी में सवार दो की मौत, दो घायल; मंदसौर के सीतामऊ में हुआ हादसा – Mandsaur News



मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र के चायखेड़ी गांव के पास शुक्रवार शाम दिल्ली-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेसवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए हैं।

.

गुजरात पासिंग कार (GJ06-PS-2205) में सवार चार लोगों में से रितम्बरा और श्रेयस की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अचानक पुलिया से नीचे जा गिरी।

दो घायल सीतामऊ अस्पताल में भर्ती घटना में बबली और कुमार आशीष घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीतामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही।



Source link