दूसरे दिन भी नहीं उतरे पंत, क्या बल्लेबाजी के लिए आएंगे? जानिए पल-पल की अपडेट

दूसरे दिन भी नहीं उतरे पंत, क्या बल्लेबाजी के लिए आएंगे? जानिए पल-पल की अपडेट


Last Updated:

Rishabh Pant Injury Update: ऋषभ पंत चोट की वजह से दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पंत गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह मैदा…और पढ़ें

ऋषभ पंत की चोट पर अपडेट.

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत चोट की वजह से विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं
  • ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी कीपिंग के लिए मैदान पर उतरे
  • पंत को गेंद रोकने के प्रयास में अंगुली में चोट लगी
नई दिल्ली. विकेटकीपर ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में बैटिंग करना मुश्किल है. पंत तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. हाथ में चोट की वजह से वह पहले दिन भी दूसरे सेशन से बाहर हो गए थे. पंत के चोटिल हाथ का स्कैन कराया गया है. इसकी रिपोर्ट इंग्लैंड के समय के मुताबिक आज शाम तक आएगी. अगर पंत बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे तो भारत को बहुत बड़ा झटका लगेगा. पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की अनुमति मिली है जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं.लेकिन अगर पंत बैटिंग के लिए नहीं उतरे तो जुरेल को बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया जाएगा.

मौजूदा टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शानदार लय में हैं. चोट की वजह से पंत अगर बाहर होते हैं तो यह भारतीय टीम के लिए झटका होगा क्योंकि टीम इंडिया तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने को उतरी है. दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले पंत को बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. उन्होंने कुछ गेंदों का सामना किया लेकिन वह सहज नजर नहीं आए. वह दूसरे हाथ में बैट पकड़े हुए नजर आए.जो भारत के लिए अच्छा संकेत नहीं है.





Source link