धार में क्षतिग्रस्त कार से मिला संदिग्ध मांस: पुलिस ने जब्त की 7 बोरियां, मालिक की तलाश जारी; दो युवकों ने दी थी सूचना – Dhar News

धार में क्षतिग्रस्त कार से मिला संदिग्ध मांस:  पुलिस ने जब्त की 7 बोरियां, मालिक की तलाश जारी; दो युवकों ने दी थी सूचना – Dhar News



वीडियोग्राफी के साथ की गई जांच।

धार के गुणावद गांव में शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे एक क्षतिग्रस्त डिजायर कार में संदिग्ध मांस मिलने का मामला सामने आया। धार निवासी पीयूष परमार अपने दोस्त आर्यन जाधव के साथ सादलपुर थाना क्षेत्र के गुणावद से धार आ रहे थे। तिरुपति होटल के पास उन्होंने क

.

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हुए कार की तलाशी ली। कार की पिछली सीट पर दो और डिक्की में पांच बोरियां मिलीं। क्षतिग्रस्त होने के कारण कार को ट्रैक्टर से खींचकर थाने लाया गया।

गाड़ी मालिक और ड्राइवर की तलाश जारी टीआई सविता चौधरी ने बताया कि पंचनामा बनाकर मांस को जब्त कर लिया गया है। पशु विभाग के डॉक्टर को जांच के लिए बुलाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि बरामद मांस किस पशु का है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मध्य प्रदेश गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ली गई है। पुलिस गाड़ी मालिक और ड्राइवर की तलाश कर रही है।



Source link