श्रद्धालुओं के कार्रवाई की मांग के बाद वीडियो डिलीट कर दिया गया
मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवती भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा के सामने रील बनाती नजर आ रही थी। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधि ने देखा वो प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लग
.
वीडियो में दिख रही युवती की पहचान शीतल शर्मा के रूप में हुई है। अब शीतल का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो माफी मांगती नजर आ रहीं हैं। शीतल ने कहा कि जितने भी शिव भक्तों को दिक्कत हुई है हम आपसे क्षमा मांगते हैं। अब हम यहां की कोई वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे।
युवती ने ये माफीनामा पत्र भी प्रबंधक को भेजा है।
‘भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी’ वीडियो के साथ लिखित माफीनामा भी शीतल शर्मा ने मंदिर प्रबंधक को भेजा है। माफीनामे में लिखा “हमें ध्यान नहीं था कि यहां वीडियो बनाना मना है, हमारे द्वारा सोशल मीडिया से वीडियो डिलीट कर दिया गया है, हमारी खिलाफ आगे कोई कार्रवाई ना करते हुए हमें क्षमा करें, भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।
मंदिर सेक्रेटरी और एसडीएम करेंगे फैसला वहीं जब मंदिर प्रबंधक से उनका पक्ष पूछा गया तो उन्होंने कहा कि माफी नामा मिला है। इस मामले में आगामी निर्णय मंदिर सेक्रेटरी और एसडीएम रविंद्र परमार लेंगे।

मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भ गृह में भगवान भोलेनाथ।