पेट डॉग ने 5 साल की बच्ची को काटा: शिवपुरी में दुकान जाते वक्त झपटा, पैर से निकला खून; चाची ने बचाया – Shivpuri News

पेट डॉग ने 5 साल की बच्ची को काटा:  शिवपुरी में दुकान जाते वक्त झपटा, पैर से निकला खून; चाची ने बचाया – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में शुक्रवार दोपहर एक पेट डॉग ने 5 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। डॉग ने बच्ची के पैर में काट लिया। परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।

.

बच्ची के पिता मोहर सिंह जाटव ने बताया कि उनकी बेटी मोहिनी जाटव शुक्रवार दोपहर दुकान से खाने का सामान लेने जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही मोनू कुशवाह का पेट डॉग अचानक मोहिनी पर झपट पड़ा और उसके पैर में काट लिया, जिससे उसके पैर से खून निकल आया।

चाची ने बच्ची को बचाया गनीमत रही कि बच्ची की चाची ने देख लिया और दौड़कर मौके पर पहुंची। उन्होंने किसी तरह बच्ची को डॉग से छुड़ाया। इसके बाद परिजन मोहिनी को तत्काल सतनबाड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे।

सतनबाड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद मोहिनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।



Source link